हैदराबाद : दीपिका पादुकोण अभिनीत 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक में रॉबर्ट डी नीरो के किरदार के लिए कथित तौर पर फिल्म के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के नाम पर मुहर लगा दी है.
बता दें कि पिछले वर्ष जनवरी में, हॉलीवुड कॉमेडी हिट, 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक की घोषणा हुई थी जिसमें ऋषि कपूर और दीपिका मुख्य भूमिका निभाने वाले थे. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते शूटिंग नहीं हो पाई और ऋषि कपूर का दुनिया को अलविदा कह गए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने अपना 'वीकेंड मूड' किया शेयर
तब से फिल्म के मेकर्स ऋषि कपूर के रिप्लेसमेंट की तलाश में थे. ऐसी खबरे हैं कि उनकी तलाश बिग बी पर आ कर थम गई है. अगर ये खबरे सच है तो फिल्म पीकू के बाद यह दूसरी बार होगा जब अमिताभ और दीपिका साथ नजर आएंगे.
पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने करवाई मोतियाबिंद की सर्जरी : रिपोर्ट
बता दें कि इस फिल्म को दीपिका की 'का प्रोडक्शंस' और सुनीर खेतरपाल की एज़्योर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस या जा रहा है.