मुंबई : वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद बढ़ने के बाद अमेजन के मुंबई स्थित कार्यालय और अभिनेता सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है.
बता दें कि भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज पर आपत्ति जताई है. भाजपा नेता राम कदम ने इस सीरीज के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक और गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.
भाजपा नेताओं का कहना है कि इस सीरीज ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेताओं में से एक ने भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू का उपयोग गलत तरीके से किया है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
वहीं लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. यूपी पुलिस वेब सीरीज पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में अपनी जांच पड़ताल करने आज मुंबई पहुंची हुई है.
इन विवादों के बीच सैफ अली खान के घर पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है.