मुंबई : तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'थप्पड़' (Actress Taapsee Pannu's 'Thappad') ने अपने जबरदस्त कंटेंट से 'कान्स लायंस विनर्स' लिस्ट (Cannes Lions Winners) में जगह बना ली है. फिल्म ने आयोजन के तीसरे दिन 'द वर्ल्ड्स मोस्ट रिपोर्टेड ट्रेलर' (The World's Most Reported Trailer) के लिए सिल्वर मेडल (Silver Medal) हासिल किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म 'थप्पड़' के निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम (Anubhav Sinha's Instagram) पर एक छोटी सी वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है.
वीडियो साझा कर निर्देशक ने लिखा, 'थप्पड़ ने अपने ‘मोस्ट रिपोर्टेड ट्रेलर कैंपेन’ के लिए कान्स लायंस सिल्वर अवार्ड जीता. कितना बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट है.'
ये भी पढे़ं : सोनू सूद ने खोली अपनी सुपरमार्केट, साइकिल पर बेचने निकले अंडे-ब्रेड
यूट्यूब और फिल्म की अन्य ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट्स पर दिखाए गए फिल्म के प्रमोशनल वीडियो में फिल्म का एक अहम सीन भी शामिल था, जिसमें अभिनेता (पावेल गुलाटी द्वारा अभिनीत) एक पार्टी के दौरान मेहमानों के सामने अपनी पत्नी (तापसी पन्नू) को थप्पड़ मार देते हैं.
फिल्म के इस सीन का कैंपेन डेंट्सु वेबचटनी (Dentsu Webchutney) ने किया था और ट्रिगर हैप्पी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Trigger Happy Entertainment Pvt Ltd) द्वारा निर्मित किया गया था.
आधिकारिक 2021 कान्स लायंस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी वेबसाइट के अनुसार, ट्रेलर को 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया था और 26 घंटों के भीतर यूट्यूब ने इसे उठा लिया था.
ये भी पढे़ं : सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर को लेकर फिर सुर्खियों में कंगना
बता दें, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थप्पड़' के लिए तापसी पन्नू को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ अवार्ड समेत कई पुरस्कार मिले. अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तापसी ने एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाया था, जो प्यार और रिश्तों के नाम पर घरेलू हिंसा को बर्दाश्त करने से इनकार कर देती है.