ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू का 'द कपिल शर्मा शो' में खुलासा, बताया 'लूप लपेटा' में कैसे मिला रोल - तापसी पन्नू लूप लपेटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बहुत जल्द फिल्म लूप लपेटा में नजर आने वाली हैं. फिल्म अगले महीने रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले तापसी ने बताया है कि उन्हें फिल्म में रोल कैसे मिला.

taapsee pannu
तापसी पन्नू
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 7:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' के लिए तैयार हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए चुना गया था. उन्होंने बताया, 'मैं फिल्म को ना कहने के लिए गई थी, यह सोचकर कि मैंने दक्षिण में एक समान फिल्म की है, इसलिए मैं शायद ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जिसकी हिंदी में समान अवधारणा हो.

फिर उन्होंने (निर्देशक आकाश भाटिया ने) मुझे फिल्म की कहानी इतनी अच्छी तरह सुनाई कि उन्होंने सचमुच मुझे अंदर से झकझोर दिया और मैंने वहीं और फिर 'हां' कहा!'

फिल्म में तापसी ने सवी का और ताहिर राज भसीन ने सत्या नाम का किरदार निभाया है. 'लूप लपेटा' विज्ञापन फिल्म निर्माता आकाश भाटिया के निर्देशन में पहली फिल्म है और यह जर्मन प्रयोगात्मक थ्रिलर 'रन लोला रन' का रूपांतरण है, जिसने वर्षों में एक पंथ का दर्जा हासिल किया है.

फिल्म 4 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : महामारी में थेरेपी के समान है अमित टंडन का कॉमेडी शो 'गुडनाइट इंडिया'

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' के लिए तैयार हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए चुना गया था. उन्होंने बताया, 'मैं फिल्म को ना कहने के लिए गई थी, यह सोचकर कि मैंने दक्षिण में एक समान फिल्म की है, इसलिए मैं शायद ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जिसकी हिंदी में समान अवधारणा हो.

फिर उन्होंने (निर्देशक आकाश भाटिया ने) मुझे फिल्म की कहानी इतनी अच्छी तरह सुनाई कि उन्होंने सचमुच मुझे अंदर से झकझोर दिया और मैंने वहीं और फिर 'हां' कहा!'

फिल्म में तापसी ने सवी का और ताहिर राज भसीन ने सत्या नाम का किरदार निभाया है. 'लूप लपेटा' विज्ञापन फिल्म निर्माता आकाश भाटिया के निर्देशन में पहली फिल्म है और यह जर्मन प्रयोगात्मक थ्रिलर 'रन लोला रन' का रूपांतरण है, जिसने वर्षों में एक पंथ का दर्जा हासिल किया है.

फिल्म 4 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : महामारी में थेरेपी के समान है अमित टंडन का कॉमेडी शो 'गुडनाइट इंडिया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.