ETV Bharat / sitara

मेरे बच्चे यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि पर्दे पर मैं हूं : स्वप्निल जोशी - Swwapnil joshi says my children refuse to believe its me on screen

लॉकडाउन के कारण बहुत सारे पुराने शो टीवी पर एक बार फिर लौट रहे हैं. जिनमें पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम 'उत्तर रामायण' और 'श्री कृष्णा' का प्रसारण भी शामिल है. इनमें अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर स्वप्निल जोशी का कहना है कि उनके बच्चे इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वह अपने पिता को पर्दे पर देख रहे हैं.

Swwapnil joshi says my children refuse to believe its me on screen
मेरे बच्चे यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि पर्दे पर मैं हूं : स्वप्निल जोशी
author img

By

Published : May 15, 2020, 3:14 PM IST

मुंबई : अभिनेता स्वप्निल जोशी आजकल पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम 'उत्तर रामायण' और 'श्री कृष्णा' को पुन: प्रसारित किए जाने का आनंद ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था.

लेकिन उनका कहना है कि उनके बच्चों को इस बात पर यकीन ही नहीं आ रहा है कि वह अपने पिता को पर्दे पर देख रहे हैं.

एक बाल कलाकार के तौर पर स्वप्निल ने सन 1989 में पौराणिक धारावाहिक 'लव कुश' के साथ टेलीविजन पर अपने करियर की शुरूआत की. इसके बाद वह साल 1993 में प्रसारित होने वाले 'श्री कृष्णा' में भी नजर आए.

अपने इन्हीं कार्यक्रमों को दोबारा देखने के बात पर वह कहते हैं, "लॉकडाउन का लोगों पर काफी बुरा प्रभाव है और हर किसी को सुकून की तलाश है. ऐसे में 'रामायण', 'महाभारत', 'श्री कृष्णा' जैसे कार्यक्रमों से बढ़कर कुछ भी अधिक सुकून नहीं दे सकता. इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है, जिन्हें भगवान राम और कृष्ण के बारे में पता नहीं है."

अपने पुराने कार्यक्रमों को देखकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इस पर अभिनेता ने कहा, "यह हर किसी के लिए अपने बचपन को दोबारा जीने का एक सुनहरा मौका है और मैं भी इससे परे नहीं हूं. मैं अपने बच्चों के साथ इनका आनंद ले रहा हूं."

अपने पिता को टीवी पर देखकर उनके बच्चों की क्या प्रतिक्रिया रही? इस पर स्वप्निल ने हंसते हुए कहा, "वह यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि पर्दे पर मैं हूं. मैंउस वक्त कुछ नौ या दस साल का था."

पढ़ें- मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता स्वप्निल जोशी आजकल पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम 'उत्तर रामायण' और 'श्री कृष्णा' को पुन: प्रसारित किए जाने का आनंद ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था.

लेकिन उनका कहना है कि उनके बच्चों को इस बात पर यकीन ही नहीं आ रहा है कि वह अपने पिता को पर्दे पर देख रहे हैं.

एक बाल कलाकार के तौर पर स्वप्निल ने सन 1989 में पौराणिक धारावाहिक 'लव कुश' के साथ टेलीविजन पर अपने करियर की शुरूआत की. इसके बाद वह साल 1993 में प्रसारित होने वाले 'श्री कृष्णा' में भी नजर आए.

अपने इन्हीं कार्यक्रमों को दोबारा देखने के बात पर वह कहते हैं, "लॉकडाउन का लोगों पर काफी बुरा प्रभाव है और हर किसी को सुकून की तलाश है. ऐसे में 'रामायण', 'महाभारत', 'श्री कृष्णा' जैसे कार्यक्रमों से बढ़कर कुछ भी अधिक सुकून नहीं दे सकता. इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है, जिन्हें भगवान राम और कृष्ण के बारे में पता नहीं है."

अपने पुराने कार्यक्रमों को देखकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? इस पर अभिनेता ने कहा, "यह हर किसी के लिए अपने बचपन को दोबारा जीने का एक सुनहरा मौका है और मैं भी इससे परे नहीं हूं. मैं अपने बच्चों के साथ इनका आनंद ले रहा हूं."

अपने पिता को टीवी पर देखकर उनके बच्चों की क्या प्रतिक्रिया रही? इस पर स्वप्निल ने हंसते हुए कहा, "वह यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि पर्दे पर मैं हूं. मैंउस वक्त कुछ नौ या दस साल का था."

पढ़ें- मां नीतू कपूर की बजाए आलिया के साथ रहने पर ट्रोल हुए रणबीर, लोगों ने कहा- 'शर्म करो'

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.