ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत के 1947 की आजादी को भीख बताने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, बोलीं- बेवकूफ - Swara Bhaskar got angry on Kangana Ranaut 1947 freedom was begging and real freedom was found in 2014

कंगना ने देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बता दिया है. कंगना का यह बयान अब किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:58 PM IST

हैदराबाद : कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना ने इस बार देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बता दिया है. कंगना का यह बयान अब किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीतिक लोग भी कंगना पर सीधा निशाना साध रहे हैं.

क्या बोलीं कहा कंगना रनौत?

कंगना बृहस्पतिवार को टाइम्स नाउ की सम्मिट में पहुंचीं, जहां कंगना ने निजी मामलों से लेकर राजनीति पर अपने विचार रखे. इस बीच कंगना यह कहती सुनाई दीं कि 1947 में मिली देश को आजादी एक भीख में मिली आजादी थी. कंगना ने अपने बयान में कहा, 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए. उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन, लेकिन वो आजादी नहीं थी वो भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली है.'

कंगना के इस बयान पर इवेंट में बैठे कुछ लोगों ने तालियां भी बजाई, लेकिन कंगना के इस बयान एक धड़ा एक्ट्रेस के खिलाफ भी खड़ा हो गया है. इसमें कंगना रनौती की को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भड़क उठीं और ट्वीट कर लिखा, 'कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुनकर तालियां बजा दी, मैं जानना चाहती हूं.'

इधर, कंगना के इस बेतुके बयान का राजनितिक गालियारे और सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध हो रहा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'देश की आजादी को भीख कहने वाला कोई मानसिक रूप से बीमार ही होगा, देश की आजादी में लाखों लोगों ने अपने प्राण त्याग दिए, खैर उनसे और क्या उम्मीद?

कंगना के इस बयान पर एक यूजर लिखता है, 'लकड़ी के घोड़े पर प्लास्टिक की तलवार लेकर वीरांगना बनने वाली सरकारी चाटुकार आजादी के सिपाहियों का अपमान कर रही है, हजारों कुर्बानियों के नतीजे को भीख बता रही है.'

एक अन्यू यूजर ने कहा- 'देश 2014 में आजाद हुआ, 1947 में जो आजादी मिली थी वो अंग्रेजों की दी हुई भीख थी, आपको 2008 और 2014 में कांग्रेस सरकार के दौरान दो नेशनल फिल्म अवार्ड मिले, आपने वो भीख क्यों ली झांसे की रानी जी.'

ये भी पढे़ं : पर्सनल लाइफ पर बोलीं कंगना रनौत- अगले 5 साल में शादी-बच्चे करने का है प्लान

हैदराबाद : कंगना रनौत एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई हैं. कंगना ने इस बार देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बता दिया है. कंगना का यह बयान अब किसी के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीतिक लोग भी कंगना पर सीधा निशाना साध रहे हैं.

क्या बोलीं कहा कंगना रनौत?

कंगना बृहस्पतिवार को टाइम्स नाउ की सम्मिट में पहुंचीं, जहां कंगना ने निजी मामलों से लेकर राजनीति पर अपने विचार रखे. इस बीच कंगना यह कहती सुनाई दीं कि 1947 में मिली देश को आजादी एक भीख में मिली आजादी थी. कंगना ने अपने बयान में कहा, 'सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए. उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन, लेकिन वो आजादी नहीं थी वो भीख थी, असली आजादी तो 2014 में मिली है.'

कंगना के इस बयान पर इवेंट में बैठे कुछ लोगों ने तालियां भी बजाई, लेकिन कंगना के इस बयान एक धड़ा एक्ट्रेस के खिलाफ भी खड़ा हो गया है. इसमें कंगना रनौती की को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भड़क उठीं और ट्वीट कर लिखा, 'कौन हैं वो बेवकूफ लोग जिन्होंने इस बात को सुनकर तालियां बजा दी, मैं जानना चाहती हूं.'

इधर, कंगना के इस बेतुके बयान का राजनितिक गालियारे और सोशल मीडिया पर भी जमकर विरोध हो रहा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'देश की आजादी को भीख कहने वाला कोई मानसिक रूप से बीमार ही होगा, देश की आजादी में लाखों लोगों ने अपने प्राण त्याग दिए, खैर उनसे और क्या उम्मीद?

कंगना के इस बयान पर एक यूजर लिखता है, 'लकड़ी के घोड़े पर प्लास्टिक की तलवार लेकर वीरांगना बनने वाली सरकारी चाटुकार आजादी के सिपाहियों का अपमान कर रही है, हजारों कुर्बानियों के नतीजे को भीख बता रही है.'

एक अन्यू यूजर ने कहा- 'देश 2014 में आजाद हुआ, 1947 में जो आजादी मिली थी वो अंग्रेजों की दी हुई भीख थी, आपको 2008 और 2014 में कांग्रेस सरकार के दौरान दो नेशनल फिल्म अवार्ड मिले, आपने वो भीख क्यों ली झांसे की रानी जी.'

ये भी पढे़ं : पर्सनल लाइफ पर बोलीं कंगना रनौत- अगले 5 साल में शादी-बच्चे करने का है प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.