मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अकसर सुर्खियों में रहती हैं. अब सुष्मिता ने हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसके बाद से दोनों के सगाई की चर्चा होने लगी है. दरअसल, सुष्मिता ने जो फोटो शेयर की है. उसमें उनकी रिंग को देखकर सब ये कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है.
वैसे फोटो में अगर देखें तो ये रिंग सुष्मिता के राइट हैंड में दिख रही है. जबकि सगाई की रिंग लड़कियां लेफ्ट हैंड में पहनती हैं. सुष्मिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, किसी को बिना शर्त प्यार करना मुश्किल माना जाता है. अपने दिल को फॉलो करने के निर्णय लेना भी बेहद चैलेंजिंग होता है. फिर भी, जब कंडीशन मन में रहती है, तो विश्वास दिल में पैदा होता है! प्यार तो बस एक बोनस है!!!फ्रेंडशिप #लव#टुगेदरनेस!!अपने दिल को फॉलो करते हुए मैं बिना किसी शर्त के तुम्हारी हूं रोहमन शॉल.
फैन्स भी कमेंट्स में सुष्मिता से यही पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने सगाई कर ली है. बता दें कि सुष्मिता, रोहमन के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दोनों साथ में वेकेशन पार्टीज में जाते रहते हैं, लेकिन कभी दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशयली एक्सेप्ट नहीं किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">