ETV Bharat / sitara

अभय देओल ने की बॉलीवुड के 'लॉबिंग कल्चर' पर बात, सुशांत की आत्महत्या ने किया प्रेरित - अभय देओल सुशांत सिंह राजपूत

अभय देओल ने अपने हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर बॉलीवुड के लॉबिंग कल्चर पर बातचीत की. अभिनेता ने यह भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन ने उन्हें इंडस्ट्री में होने वाले पक्षपात पर बोलने के लिए उकसाया.

Abhay deol, Sushant singh rajput, ETVbharat
अभय देओल ने की बॉलीवुड के 'लॉबिंग कल्चर' पर बात, सुशांत की आत्महत्या ने किया प्रेरित
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:53 PM IST

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके सभी को सदमें में डाल दिया. फैंस, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, दोस्त और परिवार किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतना जिंदादिल अभिनेता ऐसा कठोर कदम उठाएगा.

शुरुआती रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके बाद बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म', 'गुटबाजी' (लॉबिंग) और 'स्टार पावरप्ले' को लेकर खूब आलोचनाएं हो रही हैं. कई सितारों ने खुलकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपने अनुभव बताए, उनमें अभिनेता अभय देओल भी शामिल थे.

अभिनेता ने कुछ ही दिनों पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में किस तरह किसी एक को अलग-थलग करने का सभी का अपना-अपना तरीका होता है. अभय ने 2011 में आई अपनी हिट फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की घटना का जिक्र किया, जब अवॉर्ड शो में उन्हें और फरहान अख्तर को बतौर सपोर्टिंग एक्टर नॉमिनेशन मिलते थे और ऋतिक को लीड एक्टर, जबकि फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के बारे में थी.

अपने हालिया इंटरव्यू में 'देव डी' अभिनेता ने एक बार फिर बॉलीवुड के लॉबी कल्चर पर बात की और बताया कि किस तरह सुशांत के निधन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले पक्षपात पर बोलने के लिए चेताया.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने कहा, 'लॉबी कल्चर को हमारी इंडस्ट्री में संरक्षण सालों से नहीं बल्कि दशकों से मिला हुआ है. और फिर भी, किसी को इसके बारे में पड़ी नहीं है. सबके सब एक समान होने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे इससे निपट सकते हैं. मैं इसलिए यह कह सकता हूं क्योंकि मैं फिल्म फैमिली में पला बढ़ा हूं और मैंने बचपन में भी इन खेलों के बारे में सुना है. एक बच्चे के तौर पर मैंने लोगों के अनुभव सुने और बतौर प्रोफेशनल मैंने खुद देखा है.'

सुशांत की आत्महत्या की खबर आने के तुरंत बाद ही अभय ने सुशांत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस पर दुख जताया था.

अभय ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर 'मनोरमा 6 फीट अंडर', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी अपनी अलग किस्म की फिल्मों के बारे में लंबे चौड़े पोस्ट साझा किए और उनसे जुड़े अद्भुत किस्से भी बताए.

पढ़ें- अभय देओल ने बॉलीवुड के लॉबी कल्चर और अवॉर्ड शो पर कसा तंज, कही ये बात

अभिनेता आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'व्हाट आर दी ऑड्स' में बतौर रॉक सिंगर नजर आए थे. फिल्म में यशस्विनी दायमा, मोनिका डोगरा, प्रियंका बोस, मनु ऋषि, करणवीर मल्होत्रा और सुलभा आर्या भी अहम रोल्स में थे.

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके सभी को सदमें में डाल दिया. फैंस, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, दोस्त और परिवार किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतना जिंदादिल अभिनेता ऐसा कठोर कदम उठाएगा.

शुरुआती रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके बाद बॉलीवुड में 'नेपोटिज्म', 'गुटबाजी' (लॉबिंग) और 'स्टार पावरप्ले' को लेकर खूब आलोचनाएं हो रही हैं. कई सितारों ने खुलकर सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपने अनुभव बताए, उनमें अभिनेता अभय देओल भी शामिल थे.

अभिनेता ने कुछ ही दिनों पहले अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में किस तरह किसी एक को अलग-थलग करने का सभी का अपना-अपना तरीका होता है. अभय ने 2011 में आई अपनी हिट फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की घटना का जिक्र किया, जब अवॉर्ड शो में उन्हें और फरहान अख्तर को बतौर सपोर्टिंग एक्टर नॉमिनेशन मिलते थे और ऋतिक को लीड एक्टर, जबकि फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के बारे में थी.

अपने हालिया इंटरव्यू में 'देव डी' अभिनेता ने एक बार फिर बॉलीवुड के लॉबी कल्चर पर बात की और बताया कि किस तरह सुशांत के निधन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले पक्षपात पर बोलने के लिए चेताया.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने कहा, 'लॉबी कल्चर को हमारी इंडस्ट्री में संरक्षण सालों से नहीं बल्कि दशकों से मिला हुआ है. और फिर भी, किसी को इसके बारे में पड़ी नहीं है. सबके सब एक समान होने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि वे इससे निपट सकते हैं. मैं इसलिए यह कह सकता हूं क्योंकि मैं फिल्म फैमिली में पला बढ़ा हूं और मैंने बचपन में भी इन खेलों के बारे में सुना है. एक बच्चे के तौर पर मैंने लोगों के अनुभव सुने और बतौर प्रोफेशनल मैंने खुद देखा है.'

सुशांत की आत्महत्या की खबर आने के तुरंत बाद ही अभय ने सुशांत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस पर दुख जताया था.

अभय ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर 'मनोरमा 6 फीट अंडर', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी अपनी अलग किस्म की फिल्मों के बारे में लंबे चौड़े पोस्ट साझा किए और उनसे जुड़े अद्भुत किस्से भी बताए.

पढ़ें- अभय देओल ने बॉलीवुड के लॉबी कल्चर और अवॉर्ड शो पर कसा तंज, कही ये बात

अभिनेता आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'व्हाट आर दी ऑड्स' में बतौर रॉक सिंगर नजर आए थे. फिल्म में यशस्विनी दायमा, मोनिका डोगरा, प्रियंका बोस, मनु ऋषि, करणवीर मल्होत्रा और सुलभा आर्या भी अहम रोल्स में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.