पटनाः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में निचली अदालत के फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में चुनौती दी है. इस मामले में उन्होंने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) समेत आठ फिल्मी हस्तियों के अलावा बिहार सरकार (Bihar Government) और सीबीआई (CBI) को भी पार्टी बनाया है.
बॉलीवुड हस्तियों पर 'साजिश' का आरोप
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच के बीच सुधीर ओझा ने सलमान खान सहित बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक याचिका मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर की थी. इस याचिका में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड हस्तियों पर 'साजिश' करने का आरोप लगाया गया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
सलमान खान समेत इनके नाम भी शामिल
मुजफ्फरपुर कोर्ट में सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, आदित्य चोपड़ा, दिनेश विजयन, भूषण कुमार, करण जौहर जैसे फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं पर 'साजिश' का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. इसके बाद ही उन्होंने निचली अदालत फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करने की बात कही थी.
ये भी पढे़ं : प्रभास के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहा साउथ का ये सुपरस्टार, राजामौली ने किया फिल्म का मुहूर्त
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. इसके बाद उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया समेत उनके परिवार वालों के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.