ETV Bharat / sitara

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर, सूरज बड़जात्‍या के बेटे की फिल्म से करेंगे डेब्यू - सूरज बड़जात्‍या के बेटे का डेब्यू

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल यूके में थिएटर की पढ़ाई करने के बाद, बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह राजश्री प्रोडक्शंस की आने वाली लव स्टोरी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. यह फिल्म सूरज बड़जात्‍या के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनेगी.

Sunny Deol's son Rajveer debuts in coming-of-age love story by Sooraj Barjatya's son
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर, सूरज बड़जात्‍या के बेटे की फिल्म से करेंगे डेब्यू
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:21 PM IST

मुंबई : सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शंस की आने वाली प्रेम कहानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. यह फिल्म सूरज बड़जात्‍या के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनेगी.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजवीर के दादा धर्मेंद्र ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं मेरे पोते राजवीर देओल को विश्व सिनेमा के सामने अवनीश बड़जात्या के डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ इंट्रोड्यूस कर रहा हूं. मैं विनम्रतापूर्वक आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप दोनों बच्चों के साथ मेरे जैसा ही प्यार और स्नेह रखें.'

पढ़ें : अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' की शूटिंग पूरी की

धर्मेंद्र ने कहा कि फिल्म आज की दुनिया में प्यार और रिश्तों की बात करती है.

राजवीर के चाचा बॉबी देओल ने भी ट्वीट कर कहा, 'अपने सपने को साकार करने के रास्ते पर .. राजश्री प्रोडक्शंस ने आने वाली प्रेम कहानी में गर्व से राजवीर देओल और अवनीश बड़जात्या के सहयोग की घोषणा की है. एक सुंदर यात्रा का इंतजार है.'

पढ़ें : रकुल प्रीत ने गोवा ट्रिप से शेयर की फोटो

यूके में थिएटर की पढ़ाई करने के बाद, राजवीर ने एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. वह थिएटर और फिल्म निर्देशक फिरोज अब्बास खान के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं.

फिल्म में अभिनेत्री का चयन हालांकि अभी बांकी है. फिल्म के इस साल जुलाई में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है और इसे 2022 में रिलीज किया जाएगा.

मुंबई : सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शंस की आने वाली प्रेम कहानी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. यह फिल्म सूरज बड़जात्‍या के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनेगी.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजवीर के दादा धर्मेंद्र ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं मेरे पोते राजवीर देओल को विश्व सिनेमा के सामने अवनीश बड़जात्या के डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ इंट्रोड्यूस कर रहा हूं. मैं विनम्रतापूर्वक आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप दोनों बच्चों के साथ मेरे जैसा ही प्यार और स्नेह रखें.'

पढ़ें : अनुराग कश्यप ने 'दोबारा' की शूटिंग पूरी की

धर्मेंद्र ने कहा कि फिल्म आज की दुनिया में प्यार और रिश्तों की बात करती है.

राजवीर के चाचा बॉबी देओल ने भी ट्वीट कर कहा, 'अपने सपने को साकार करने के रास्ते पर .. राजश्री प्रोडक्शंस ने आने वाली प्रेम कहानी में गर्व से राजवीर देओल और अवनीश बड़जात्या के सहयोग की घोषणा की है. एक सुंदर यात्रा का इंतजार है.'

पढ़ें : रकुल प्रीत ने गोवा ट्रिप से शेयर की फोटो

यूके में थिएटर की पढ़ाई करने के बाद, राजवीर ने एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. वह थिएटर और फिल्म निर्देशक फिरोज अब्बास खान के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं.

फिल्म में अभिनेत्री का चयन हालांकि अभी बांकी है. फिल्म के इस साल जुलाई में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है और इसे 2022 में रिलीज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.