ETV Bharat / sitara

सनी देओल ने किया महिला को रेस्क्यू, पिता से मिली शाबाशी - dharam singh deol

ढाई किलो के हाथ वाले सुपर स्ट्रांग एक्टर अब सुपर पॉलिटिशियन भी बन गए हैं. एक्टर टर्न्ड पॉलिटिशियन सनी देओल ने अपनी कोशिशों से एक महिला को रेस्क्यू किया. जानिए क्या है पूरा मामला...

sunny
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:21 PM IST

चंडीगढ़ः एक्टर से पॉलिटीशियन बने सनी देओल ने एक 45 वर्षीय महिला को रेस्क्यू किया. जिसे कुवैत में बतौर स्लेव बेच दिया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीना बेदी नामक महिला को एक ट्रेवल एजेंट ने 30,000 प्रतिमाह में हाउसकीपिंग की जॉब दिलाने का वादा करके बहला-फुसला कर एक पाकिस्तानी आदमी को बेच दिया.

पढ़ें- हेमा को ट्रोल करने पर बोले धर्मेंद्र, 'बात झाड़ू की भी कभी ना करूंगा हम का माफी दई दो मालिक'



बीजेपी के पंजाब में गुरदासपुर से एमपी बने सनी देओल को जब इस घटना की खबर मिली तो सनी ने निजी तौर पर मामले में हस्तक्षेप किया. सनी ने फौरन विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया जिसके तहत एक छोटे से ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद शुक्रवार के दिन वीना बेदी को सही सलामत घर पहुंचा दिया गया.

सनी देओल के इस पूरी कोशिश को दो NGO का भी साथ मिला जिसमें से एक कुवैत में ही थी.

सनी देओल के पिता और वेटरन एक्टर बॉलीवुड के ही-मैन धरम पाजी उर्फ धर्मेंद्र ने ढाई किलो के हाथ वाले स्टार की तारीफ में अपने टवीटर पर लिखा, नौकरी समझ के फर्ज निभाना, सनी बेटे. गॉड ब्लैस यू.

  • नौकरी समझ कर फ़र्ज़ निभाना, सनी बेटे .God bless you 🤧 pic.twitter.com/axIJbuW7lQ

    — Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



धर्मेंद्र ने सनी पाजी की कोशिश के बारे में एक अखबार की खबर की फोटो भी लगाई.

चंडीगढ़ः एक्टर से पॉलिटीशियन बने सनी देओल ने एक 45 वर्षीय महिला को रेस्क्यू किया. जिसे कुवैत में बतौर स्लेव बेच दिया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीना बेदी नामक महिला को एक ट्रेवल एजेंट ने 30,000 प्रतिमाह में हाउसकीपिंग की जॉब दिलाने का वादा करके बहला-फुसला कर एक पाकिस्तानी आदमी को बेच दिया.

पढ़ें- हेमा को ट्रोल करने पर बोले धर्मेंद्र, 'बात झाड़ू की भी कभी ना करूंगा हम का माफी दई दो मालिक'



बीजेपी के पंजाब में गुरदासपुर से एमपी बने सनी देओल को जब इस घटना की खबर मिली तो सनी ने निजी तौर पर मामले में हस्तक्षेप किया. सनी ने फौरन विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया जिसके तहत एक छोटे से ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद शुक्रवार के दिन वीना बेदी को सही सलामत घर पहुंचा दिया गया.

सनी देओल के इस पूरी कोशिश को दो NGO का भी साथ मिला जिसमें से एक कुवैत में ही थी.

सनी देओल के पिता और वेटरन एक्टर बॉलीवुड के ही-मैन धरम पाजी उर्फ धर्मेंद्र ने ढाई किलो के हाथ वाले स्टार की तारीफ में अपने टवीटर पर लिखा, नौकरी समझ के फर्ज निभाना, सनी बेटे. गॉड ब्लैस यू.

  • नौकरी समझ कर फ़र्ज़ निभाना, सनी बेटे .God bless you 🤧 pic.twitter.com/axIJbuW7lQ

    — Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



धर्मेंद्र ने सनी पाजी की कोशिश के बारे में एक अखबार की खबर की फोटो भी लगाई.

Intro:Body:

सनी देओल ने किया महिला को रेस्क्यू, पिता से मिली शाबाशी

चंडीगढ़ः एक्टर से पॉलिटीशियन बने सनी देओल ने एक 45 वर्षीय महिला को रेस्क्यू किया. जिसे कुवैत में बतौर स्लेव बेच दिया गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीना बेदी नामक महिला को एक ट्रेवल एजेंट ने 30,000 प्रतिमाह में हाउसकीपिंग की जॉब दिलाने का वादा करके बहला-फुसला कर एक पाकिस्तानी आदमी को बेच दिया.

बीजेपी के पंजाब में गुरदासपुर से एमपी बने सनी देओल को जब इस घटना की खबर मिली तो सनी ने निजी तौर पर मामले में हस्तक्षेप किया. सनी ने फौरन विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया जिसके तहत एक छोटे से ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद शुक्रवार के दिन वीना बेदी को सही सलामत घर पहुंचा दिया गया.

सनी देओल के इस पूरी कोशिश को दो NGO का भी साथ मिला जिसमें से एक कुवैत में ही थी.

सनी देओल के पिता और वेटरन एक्टर बॉलीवुड के ही-मैन धरम पाजी उर्फ धर्मेंद्र ने ढाई किलो के हाथ वाले स्टार की तारीफ में अपने टवीटर पर लिखा, नौकरी समझ के फर्ज निभाना, सनी बेटे. गॉड ब्लैस यू.

धर्मेंद्र ने सनी पाजी की कोशिश के बारे में एक अखबार की खबर की फोटो भी लगाई.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.