हैदराबाद : शाहरुख खान का परिवार बीते साल के अंत में बहुत कठिनाई भरे दौर से गुजरा था. शाहरुख और उनका परिवार आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से टूट गया था. 'किंग खान' के परिवार के लिए उस वक्त एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था. एक बार फिर 'मन्नत' में खुशियां लौट आई हैं. शाहरुख समेत उनका पूरा परिवार अब सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गया है और शाहरुख भी अपने काम में जुट गये हैं. अब शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर रहती हैं और नई तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. अब इस कड़ी में सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और अबराम खान का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें यह सभी स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुहाना, अनन्या और शनाया का पूल में बोल्ड अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है. बता दें, यह वीडियो शनाया कपूर ने महिला दिवस के मौके पर शेयर किया है. इस वीडियो में ये तीनों स्टार किड्स बिकिनी पहन पूल में इन्जॉय करती दिख रही हैं. वहीं, फैंस इन तीनों सेलेब्स के वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग से भी तेज वायरल हो रहा है.
बता दें, हाल ही में करण जौहर ने शनाया कपूर को अपकमिंग फिल्म 'बेधड़क' से लॉन्च किया है. वहीं, सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर के ऑफिस में स्पॉट हुई थीं और अनन्या पहले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं.
सुहाना खान की बात करें तो कहा जा रहा था कि वह जोया अख्तर के मौजूदा प्रोजेक्ट 'आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी अभिनय की दुनिया में दस्तक देने वाले हैं, लेकिन अभी इसकी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं, सुहाना खान को हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 कार्यक्रम में भाई आर्यन खान के साथ अपनी टीम केकेआर के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों को खरीदते हुए देखा गया था.
ये भी पढे़ं: प्रभास की 'सालार' में इस धाकड़ साउथ एक्टर की हुई एंट्री, KGF के डायरेक्टर का है प्रोजेक्ट