ETV Bharat / sitara

सुशांत केस : विकास सिंह ने एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, CBI को लिखा पत्र - sushant singh rajput death case

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सीबीआई निदेशक को एक पत्र लिखा है, जिसमें एम्स द्वारा सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताई गई है और इसे दोषपूर्ण बताया है. विकास सिंह ने लिखा है कि सीबीआई द्वारा गठित किसी अन्य फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा जाना चाहिए.

SSR family questions AIIMS' 'faulty' report, Dr Sudhir Gupta's conduct
सुशांत केस : वकील विकास सिंह ने एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, CBI निदेशक को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई द्वारा गठित एम्स के पैनल ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है.

लेकिन सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह इसे मानने को तैयार नहीं. उन्होंने इस मामले में सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें दोबारा फॉरेंसिक टीम गठन की मांग की गई है और इसके अलावा मौजूदा जांच में कमियां गिनाई गई हैं.

विकास सिंह ने लेटर में कहा है कि सुशांत सिंह केस में एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया में पढ़ रहे हैं. जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं. हालांकि, बार-बार प्रयास के बाजवूद हमें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है. यदि लीक रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है.

  • #SushantSinghRajput's family lawyer Vikas Singh writes a letter to CBI Director, raising objections over forensic examination report submitted by AIIMS to CBI & calling it faulty.

    The letter reads, "Matter needs to be referred to another forensic team to be constituted by CBI." pic.twitter.com/Jlnnusf37C

    — ANI (@ANI) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स की रिपोर्ट पर वकील विकास सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं. CBI के डायरेक्टर से अनुरोध करूंगा कि वो एक नई फॉरेंसिक टीम बनाएं. बॉडी की गैरमौजूदगी में एम्स टीम कैसे कोई कॉनक्लूसिव रिपोर्ट दे सकती है, वो भी तब जब कूपर हॉस्पिटल द्वारा किया गए पोस्टमार्टम में इतनी खामियां निकलीं हैं, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है.'

वहीं आपको बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी है.

पढ़ें : सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह जमानत अर्जी संबंधी सुनवाई पूरी की थी, उन्होंने बुधवार सुबह फैसला सुनाया. जिसके बाद 28 दिन हिरासत में बिताने के बाद सशर्त रिया को जमानत मिल गई.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई द्वारा गठित एम्स के पैनल ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है.

लेकिन सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह इसे मानने को तैयार नहीं. उन्होंने इस मामले में सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें दोबारा फॉरेंसिक टीम गठन की मांग की गई है और इसके अलावा मौजूदा जांच में कमियां गिनाई गई हैं.

विकास सिंह ने लेटर में कहा है कि सुशांत सिंह केस में एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया में पढ़ रहे हैं. जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं. हालांकि, बार-बार प्रयास के बाजवूद हमें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है. यदि लीक रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है.

  • #SushantSinghRajput's family lawyer Vikas Singh writes a letter to CBI Director, raising objections over forensic examination report submitted by AIIMS to CBI & calling it faulty.

    The letter reads, "Matter needs to be referred to another forensic team to be constituted by CBI." pic.twitter.com/Jlnnusf37C

    — ANI (@ANI) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एम्स की रिपोर्ट पर वकील विकास सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं. CBI के डायरेक्टर से अनुरोध करूंगा कि वो एक नई फॉरेंसिक टीम बनाएं. बॉडी की गैरमौजूदगी में एम्स टीम कैसे कोई कॉनक्लूसिव रिपोर्ट दे सकती है, वो भी तब जब कूपर हॉस्पिटल द्वारा किया गए पोस्टमार्टम में इतनी खामियां निकलीं हैं, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है.'

वहीं आपको बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी है.

पढ़ें : सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह जमानत अर्जी संबंधी सुनवाई पूरी की थी, उन्होंने बुधवार सुबह फैसला सुनाया. जिसके बाद 28 दिन हिरासत में बिताने के बाद सशर्त रिया को जमानत मिल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.