मुंबईः खबर है कि अभिनेता सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म 'दामिनी' की रीमेक बनाने के बारे में सोच रहे हैं, और इसके लिए शाहरुख खान ने उनकी मदद की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनी अपने बेटे करण देओल के साथ दामिनी की रीमक बनाना चाहते हैं, जिसके राइट्स निर्माता करीम मोरानी और अली ने शाहरुख खान की फिल्म कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को बेच दिए थे. तो जब शाहरुख को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने खुद ही सनी देओल को फिल्म के अधिकार दे दिए.
रिपोर्ट्स में बताया गया कि लॉकडाउन से पहले एसआरके बिना बताए सनी के जुहू वाले बंगले पर पहुंचे थे और खुद की अभिनेता को फिल्म के राइट्स सौंपे.
वैसे यह बात किसी से छुपी नहीं है कि शाहरुख और सनी के बीच फिल्म 'डर' से ही तनाव रहा है, और गौर करने वाली बात यह है कि उसके बाद से अभी तक दोनों ने साथ काम भी नहीं किया.
सनी ने इसके बारे में एक टीवी इंटरव्यू में भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया, 'मैं एक सीन कर रहा था, जिसमें शाहरुख मुझे चाकू मारते हैं. इसको लेकर मेरी यश चोपड़ा से तीखी बहस हुई. मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी कि फिल्म में मैं एक कमांडो ऑफिसर हूं, मेरा किरदार एक्सपर्ट है, मैं शारीरिक रूप से फिट हूं. फिर यह लड़का कैसे इतनी आसानी से मुझे पीट सकता है. वो मुझे हरा सकता है, अगर मैं उसे ना देखूं. अगर मैं उसे देख रहा हूं, फिर भी वो मुझे चाकू मार देता है तब मैं कमांडो नहीं कहलाऊंगा.'
अभिनेता ने आगे बताया, 'यश जी उम्रदराज थे, इसलिए मैं उनका सम्मान करता था और कुछ कह नहीं सका. मैंने अपने हाथ अपनी जेब में रख लिये. मैं बहुत गुस्सा था, जिसकी वजह से मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैंने अपने हाथों से अपनी पैंट फाड़ दी है.'
पढ़ें- बिग बी ने कोरोना सर्वाइवर्स के लिए की मेंटल सपोर्ट की अपील, बोले- 'अपनों को अपनाएंगे...'
सनी और शाहरुख ने करीब 16 सालों से साथ काम नहीं किया है और न ही ज्यादा साथ दिखाई देते हैं.