ETV Bharat / sitara

प्रसिद्ध गायक बालासुब्रमण्यम का निधन, कमल हासन से सलमान खान तक के गानों को दी आवाज - सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम निधन

प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले गायक ने सलमान खान और कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. तो आइए एक नजर डालते हैं उनके बेस्ट गानों पर...

S.P. Balasubrahmanyam-Salman Khan, Kamal Hassan connection dates back to 90s...
प्रसिद्ध गायक बालासुब्रमण्यम का निधन, कमल हासन से सलमान खान तक के गानों को दी आवाज
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:13 PM IST

हैदराबाद : क्या आपको याद है 'मैंने प्यार किया' फिल्म का वो गाना 'आते जाते'? जी हां, वह शख्स जिन्होंने कई गानों में सलमान खान और कमल हासन के लिए अपनी आवाज दी, इस गाने को भी उन्होंने ही अपनी जादुई आवाज से सजाया है. वह महान शख्स कोई और नहीं बल्कि दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम हैं. जिनके गाने हमेशा हमारी यादों में ताजा रहेंगे. कभी सलमान खान की रोमांटिक आवाज तो कभी कमल हसन के लिए अविभाज्य आवाज से उन्होंने कई गानों को यादगार बनाया. यह गायक अपने मधुर आवाज के साथ हर किसी के दिलों पर राज करते थे.

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सारे गाने बालासुब्रमण्यम ने ही गाए हैं. इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने एक के बाद एक सलमान के लिए कई गाने गाए और सभी हिट रहे. हालांकि इस महान गायक का करियर हिंदी फिल्म म्यूजिक में शुरु होने से पहले भी एक दशक का रहा है. इसलिए उनका कार्यकाल दो भागों में विभाजित है. एक 'मैंने प्यार किया' फिल्म के पहले का और दूसरा इस फिल्म के बाद का.

एसपी बालासुब्रमण्यम को भारत सरकार ने 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण अवॉर्ड से नवाजा. वह पिछले 5 दशक में करीब 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. साथ ही उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

सलमान खान की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम ने एक्टिंग और प्रोडक्शन के करियर में भी अपना हाथ आजमाया, जिसके बाद सोनू निगम और उदित नारायण सहित कई गायकों ने एसपी बालासुब्रमण्यम का स्थान लिया और सलमान खान की फिल्मों मे अपनी आवाज से धमाल मचाया.

हालांकि बालासुब्रमण्यम ने संगीत की दुनिया से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी भारी-भरकम और सोलफुल आवाज से कई दिलों में खास जगह बनाई है. भाईजान की हिट फिल्मों में उनके योगदान के बारे में बात करते हुए हम आपको सुनाते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने...

सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना "पहला पहला प्यार है" आज भी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में गिना जाता है. इसे एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी.

सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त द्वारा द्वारा अभिनीत फिल्म 'साजन' का गीत 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' तो आपको याद ही होगा. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और फिल्म के संगीत ने इसे यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन लता मंगेशकर और बालासुब्रमण्यम द्वारा गाए गए फिल्म के गाने सुपरहिट थे.

'मैंने प्यार किया' फिल्म का गाना 'मेरे रंग में' ने फिल्म में एक अहम भूमिका अदा की थी. जो कि सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम ने इस गाने में बखूबी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.

'साथिया ये तून क्या किया' फिल्म 'लव' का यह गाना आज भी इतना चर्चित है कि टीवी सीरियल में भी इसे सुना जाता रहा है. गाने को बालासुब्रमण्यम और चित्रा ने आवाज दी थी.

90 के दशक में सुपरस्टार सलमान खान की आवाज बनने के अलावा, एसपी बालासुब्रमण्यम ने अभिनेता कमल हसन के अपने करियर की कई प्रतिष्ठित फिल्मों में सामूहिक रूप से काम भी किया.

'स्वाती उत्तम', 'सागर संगम', 'मारो चारिता', 'सदमा', 'अकाली राज्यम' और 'एक दूजे' के लिए जैसी कई फिल्मों में दोनों ने मिलकर काम किया.

बालासुब्रमण्यम उन प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं, जिन्हें चार अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उनके योगदान के लिए 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया.

उन्होंने तेलुगू में अपने गीतों के लिए तीन और तमिल, हिंदी और कन्नड़ के लिए एक-एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

बालासुब्रमण्यम 80, 90 के दशक और 2000 की शुरुआत में हर संगीत निर्देशक की पहली पसंद बन गए थे. इस महान सिंगर को भारत सरकार से पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों का गौरव प्राप्त है.

डॉ. विष्णुवर्धन (कन्नड़), कमल हसन (तमिल), रजनीकांत (तमिल), सलमान खान (हिंदी), मोहन लाल (मलयालम) जैसे महान लोगों की आवाज़ बनने से लेकर बालासुब्रमण्यम बेहतरीन सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ अच्छे वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.

उनका योगदान भारतीय संगीत के इतिहास में अविस्मरणीय और अतुल्यनीय है.

हैदराबाद : क्या आपको याद है 'मैंने प्यार किया' फिल्म का वो गाना 'आते जाते'? जी हां, वह शख्स जिन्होंने कई गानों में सलमान खान और कमल हासन के लिए अपनी आवाज दी, इस गाने को भी उन्होंने ही अपनी जादुई आवाज से सजाया है. वह महान शख्स कोई और नहीं बल्कि दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम हैं. जिनके गाने हमेशा हमारी यादों में ताजा रहेंगे. कभी सलमान खान की रोमांटिक आवाज तो कभी कमल हसन के लिए अविभाज्य आवाज से उन्होंने कई गानों को यादगार बनाया. यह गायक अपने मधुर आवाज के साथ हर किसी के दिलों पर राज करते थे.

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सारे गाने बालासुब्रमण्यम ने ही गाए हैं. इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने एक के बाद एक सलमान के लिए कई गाने गाए और सभी हिट रहे. हालांकि इस महान गायक का करियर हिंदी फिल्म म्यूजिक में शुरु होने से पहले भी एक दशक का रहा है. इसलिए उनका कार्यकाल दो भागों में विभाजित है. एक 'मैंने प्यार किया' फिल्म के पहले का और दूसरा इस फिल्म के बाद का.

एसपी बालासुब्रमण्यम को भारत सरकार ने 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण अवॉर्ड से नवाजा. वह पिछले 5 दशक में करीब 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. साथ ही उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

सलमान खान की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम ने एक्टिंग और प्रोडक्शन के करियर में भी अपना हाथ आजमाया, जिसके बाद सोनू निगम और उदित नारायण सहित कई गायकों ने एसपी बालासुब्रमण्यम का स्थान लिया और सलमान खान की फिल्मों मे अपनी आवाज से धमाल मचाया.

हालांकि बालासुब्रमण्यम ने संगीत की दुनिया से दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी भारी-भरकम और सोलफुल आवाज से कई दिलों में खास जगह बनाई है. भाईजान की हिट फिल्मों में उनके योगदान के बारे में बात करते हुए हम आपको सुनाते हैं उनके कुछ सुपरहिट गाने...

सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना "पहला पहला प्यार है" आज भी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में गिना जाता है. इसे एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी.

सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त द्वारा द्वारा अभिनीत फिल्म 'साजन' का गीत 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' तो आपको याद ही होगा. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और फिल्म के संगीत ने इसे यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

फिल्म 'पत्थर के फूल' (1991) ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन लता मंगेशकर और बालासुब्रमण्यम द्वारा गाए गए फिल्म के गाने सुपरहिट थे.

'मैंने प्यार किया' फिल्म का गाना 'मेरे रंग में' ने फिल्म में एक अहम भूमिका अदा की थी. जो कि सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया था. एसपी बालासुब्रमण्यम ने इस गाने में बखूबी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.

'साथिया ये तून क्या किया' फिल्म 'लव' का यह गाना आज भी इतना चर्चित है कि टीवी सीरियल में भी इसे सुना जाता रहा है. गाने को बालासुब्रमण्यम और चित्रा ने आवाज दी थी.

90 के दशक में सुपरस्टार सलमान खान की आवाज बनने के अलावा, एसपी बालासुब्रमण्यम ने अभिनेता कमल हसन के अपने करियर की कई प्रतिष्ठित फिल्मों में सामूहिक रूप से काम भी किया.

'स्वाती उत्तम', 'सागर संगम', 'मारो चारिता', 'सदमा', 'अकाली राज्यम' और 'एक दूजे' के लिए जैसी कई फिल्मों में दोनों ने मिलकर काम किया.

बालासुब्रमण्यम उन प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं, जिन्हें चार अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उनके योगदान के लिए 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया.

उन्होंने तेलुगू में अपने गीतों के लिए तीन और तमिल, हिंदी और कन्नड़ के लिए एक-एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

बालासुब्रमण्यम 80, 90 के दशक और 2000 की शुरुआत में हर संगीत निर्देशक की पहली पसंद बन गए थे. इस महान सिंगर को भारत सरकार से पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों का गौरव प्राप्त है.

डॉ. विष्णुवर्धन (कन्नड़), कमल हसन (तमिल), रजनीकांत (तमिल), सलमान खान (हिंदी), मोहन लाल (मलयालम) जैसे महान लोगों की आवाज़ बनने से लेकर बालासुब्रमण्यम बेहतरीन सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ अच्छे वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.

उनका योगदान भारतीय संगीत के इतिहास में अविस्मरणीय और अतुल्यनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.