मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से ही प्रवासी मजदूरों और जरुरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे हैं.
हालांकि सोनू ने अभी भी अपने इस नेक काम को जारी रखा है. जो भी उनसे मदद मांग रहा है वह उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
अब हाल ही में सोनू सूद ने हरियाणा के एक गांव में मोबाइल टावर लगवाया है. दरअसल, इस गांव के बच्चे स्लो इंटरनेट से परेशान थे जिसके कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही थी.
हरियाणा के मोरनी गांव के बच्चे स्लो इंटरनेट से परेशान थे और वे अपनी ऑनलाइन क्लासेज नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए सोनू सूद ने अपने दोस्त करण गिलहोत्रा की मदद से गांव में मोबाइल टावर लगवा दिया ताकि बच्चों को फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सके. सोनू को इन बच्चों की समस्या का पता सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए चला था. दरअसल वायरल वीडियो में एक बच्चा मोबाइल के सिग्नल पकड़ने के लिए पेड़ की डाल पर बैठा हुआ था ताकि वह बाकी बच्चों को भी होमवर्क करा सके. इस पोस्ट में सोनू और करण को टैग किया गया था जिसके बाद इन्हें इन बच्चों की परेशानी का पता चला.
इस बारे में बात करते हुए सोनू ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए बराबरी का मौका मिलना चाहिए. मुझे लगता है कि ऐसी समस्याएं किसी को उनके पूरी क्षमता तक पहुंचने में बाधक नहीं बननी चाहिए. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने एक दूरदराज के गांव में बच्चों की ऑनलाइन क्लास में मदद के लिए मोबाइल टावर लगवाया है. अब बच्चों को मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ की डाल पर बैठने की जरूरत नहीं है.'
बता दें, आर्थिक रूप से कमजोर, परेशान और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद हमेशा तैयार रहते हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे ही समाजिक कार्यों से भरा पड़ा है. लोगों के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा को लेकर हर तरफ सोनू सूद की तारीफ हो रही है. इस काम के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
पढ़ें : बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, ट्वीट कर फैंस का जताया आभार
सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर उन्हें उनके घर भिजवाया. सोशल मीडिया के लोग उनसे मदद की गुहार भी लगाते रहते हैं. इसके अलावा एक्टर गरीब लोगों के रोजगार में मदद कर रहे हैं और बच्चों को एजुकेशन के लिए संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं.