ETV Bharat / sitara

सोनू ने किया दिल जीतने वाला काम, तीन अनाथ बच्चों की उठाएंगे जिम्मेदारी

कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बने सोनू सूद ने फिर एक बार अपने नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया है. अभिनेता ने तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले के तीन अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया है. इन बच्चों के माता-पिता का निधन हो चुका है.

sonu sood came forward to help three children who lost their parents
सोनू ने किया दिल जीतने वाला काम, तीन अनाथ बच्चों की उठाएंगे जिम्मेदारी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:04 PM IST

हैदराबाद : कोरोना काल में प्रवासियों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार दिल जीतने वाला काम किया है.

दरअसल, इस बार अभिनेता तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले में अपने माता-पिता को खोने वाले तीन बच्चों की मदद के लिए आगे आए.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर वापस पहुंचाने के साथ एक गरीब किसान को हाल ही में ट्रैक्टर देकर भी सोनू चर्चा में थे.

अब सोनू ने इन बच्चों की जिम्मेदारी ली. एक ट्वीट में एक यूजर द्वारा तीनों बच्चों की दशा बयां करने के बाद सूद ने ट्वीट किया, 'वे (तीनों बच्चे) अनाथ नहीं हैं. वे मेरी जिम्मेदारी हैं.'

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन बच्चों के पिता की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी मां की भी हाल ही में मृत्यु हो गई. उनकी दादी बहुत बूढ़ी हैं.

पढ़ें : रिया सही हैं तो लुका छुपी का खेल बंद करें : बिहार पुलिस के डीजीपी

वहीं प्रदेश के पंचायती राज मंत्री इर्राबेली दयाकर राव ने इन बच्चों के बारे में तत्काल सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक गोंगिडी सुनीता महेंदर रेड्डी से ली. इन तीनों बच्चों का गांव आत्माकुर रेड्डी की विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. मंत्री ने इस बारे में तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू को मामले की जानकारी दी और उनसे बच्चों को गोद लेने का आग्रह किया. राजू ने अपने लोगों को गांव में भेजकर बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही.

हैदराबाद : कोरोना काल में प्रवासियों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने फिर एक बार दिल जीतने वाला काम किया है.

दरअसल, इस बार अभिनेता तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले में अपने माता-पिता को खोने वाले तीन बच्चों की मदद के लिए आगे आए.

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर वापस पहुंचाने के साथ एक गरीब किसान को हाल ही में ट्रैक्टर देकर भी सोनू चर्चा में थे.

अब सोनू ने इन बच्चों की जिम्मेदारी ली. एक ट्वीट में एक यूजर द्वारा तीनों बच्चों की दशा बयां करने के बाद सूद ने ट्वीट किया, 'वे (तीनों बच्चे) अनाथ नहीं हैं. वे मेरी जिम्मेदारी हैं.'

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन बच्चों के पिता की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी मां की भी हाल ही में मृत्यु हो गई. उनकी दादी बहुत बूढ़ी हैं.

पढ़ें : रिया सही हैं तो लुका छुपी का खेल बंद करें : बिहार पुलिस के डीजीपी

वहीं प्रदेश के पंचायती राज मंत्री इर्राबेली दयाकर राव ने इन बच्चों के बारे में तत्काल सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक गोंगिडी सुनीता महेंदर रेड्डी से ली. इन तीनों बच्चों का गांव आत्माकुर रेड्डी की विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. मंत्री ने इस बारे में तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू को मामले की जानकारी दी और उनसे बच्चों को गोद लेने का आग्रह किया. राजू ने अपने लोगों को गांव में भेजकर बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.