ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने इलाज के लिए कोविड मरीज को नागपुर से हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट

सोनू सूद एक बार फिर किसी जरूरतमंद के लिए मसीहा बने. अभिनेता ने एक गंभीर रूप से बीमार 25 वर्षीय कोविड मरीज को इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद एयरलिफ्ट कराया.

Sonu Sood arranges airlift for critical Covid patient from Nagpur to Hyderabad
सोनू सूद ने इलाज के लिए कोविड मरीज को नागपुर से हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:36 AM IST

मुंबई : अभिनेता सोनू सूद ने 25 वर्षीय गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीज को इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद के लिए एयर-एंबुलेंस में एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की.

बता दें कि भारती एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी की बेटी है, और कथित तौर पर कोविड -19 के कारण भारती के फेफड़े लगभग 85 से 90 प्रतिशत खराब हो गए हैं. सोनू ने शुरुआत में मरीज को नागपुर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने में मदद की थी. डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि मरीज को फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

पढ़ें : सोनू सूद की अपील, कोरोना के बीच न करवाएं बोर्ड परीक्षाएं

अभिनेता ने ईसीएमओ (ECMO) नामक उपचार के लिए रोगी को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में ले जाने की व्यवस्था की, जिसमें फेफड़ों से दबाव दूर करने के लिए रक्त को कृत्रिम रूप से शरीर में पंप किया जाता है.

Sonu Sood arranges airlift for critical Covid patient from Nagpur to Hyderabad
सोनू सूद ने इलाज के लिए कोविड मरीज को नागपुर से हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट

पढ़ें : चमोली आपदा में जान गंवाने वाले आलम सिंह की बेटियों को सोनू सूद ने लिया गोद

सोनू ने कहा,'डॉक्टरों ने कहा कि संभावनाएं 20 प्रतिशत हैं, और मुझसे पूछा कि क्या मैं अभी भी इसके साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैंने कहा 'निश्चित रूप से'. वह एक 25 वर्षीय युवा लड़की है और लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी और बाहर आएगी. इसीलिए हमने एक एयर एम्बुलेंस का उपयोग करने का फैसला किया. इलाज अच्छा चल रहा है और हमें बेहतर की उम्मीद है.'

इस बीच, अभिनेता ने शुक्रवार दोपहर इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी कि वह कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. बता दें कि पिछले शनिवार उन्हें कोरोनी से संक्रमित पाया गया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता सोनू सूद ने 25 वर्षीय गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीज को इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद के लिए एयर-एंबुलेंस में एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की.

बता दें कि भारती एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी की बेटी है, और कथित तौर पर कोविड -19 के कारण भारती के फेफड़े लगभग 85 से 90 प्रतिशत खराब हो गए हैं. सोनू ने शुरुआत में मरीज को नागपुर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने में मदद की थी. डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि मरीज को फेफड़े के ट्रांसप्लांट की जरूरत है.

पढ़ें : सोनू सूद की अपील, कोरोना के बीच न करवाएं बोर्ड परीक्षाएं

अभिनेता ने ईसीएमओ (ECMO) नामक उपचार के लिए रोगी को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में ले जाने की व्यवस्था की, जिसमें फेफड़ों से दबाव दूर करने के लिए रक्त को कृत्रिम रूप से शरीर में पंप किया जाता है.

Sonu Sood arranges airlift for critical Covid patient from Nagpur to Hyderabad
सोनू सूद ने इलाज के लिए कोविड मरीज को नागपुर से हैदराबाद कराया एयरलिफ्ट

पढ़ें : चमोली आपदा में जान गंवाने वाले आलम सिंह की बेटियों को सोनू सूद ने लिया गोद

सोनू ने कहा,'डॉक्टरों ने कहा कि संभावनाएं 20 प्रतिशत हैं, और मुझसे पूछा कि क्या मैं अभी भी इसके साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैंने कहा 'निश्चित रूप से'. वह एक 25 वर्षीय युवा लड़की है और लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी और बाहर आएगी. इसीलिए हमने एक एयर एम्बुलेंस का उपयोग करने का फैसला किया. इलाज अच्छा चल रहा है और हमें बेहतर की उम्मीद है.'

इस बीच, अभिनेता ने शुक्रवार दोपहर इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी कि वह कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. बता दें कि पिछले शनिवार उन्हें कोरोनी से संक्रमित पाया गया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.