ETV Bharat / sitara

जब आनंद अहुजा ने किया था सोनम कपूर से इजहार - थ्रोबैक तस्वीर

अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी साल 2017 की न्यूयॉर्क ट्रिप की फोटो शेयर की है. इस ट्रिप में उनके पति आनंद अहुजा ने उन्हे प्रपोज किया था.

Sonam Kapoor looks back on the trip where Anand Ahuja proposed to her
जब आनंद अहुजा ने किया था सोनम कपूर से इजहार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:43 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने अपने पति द्वारा प्रपोज करने को याद किया.

तस्वीर 2017 की न्यूयॉर्क ट्रिप की है, जहां आनंद उनके गालों को किस करते दिख रहे हैं, वहीं अभिनेत्री मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक वंडर ट्रिप पर, जहां मरे पति आनंद ने मुझे प्रपोज किया था.'

सोनम ने आनंद अहुजा से मई 2018 में शादी की थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं. शोम मखीजा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म स्टार्ट-टू-फिनिस शेड्यूल में शूट की जाएगी. इस फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी नजर आएंगी.

पढ़ें : कंगना ने सोनम को बताया 'माफिया बिंबो', जानिए क्यों?

सोनम को हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की ओटीटी-रिलीज़ फिल्म 'एके बनाम एके'में कैमियो में देखा गया था जिसमें अनिल कपूर, अनुराग कश्यप और हर्षवर्धन कपूर भी थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने अपने पति द्वारा प्रपोज करने को याद किया.

तस्वीर 2017 की न्यूयॉर्क ट्रिप की है, जहां आनंद उनके गालों को किस करते दिख रहे हैं, वहीं अभिनेत्री मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक वंडर ट्रिप पर, जहां मरे पति आनंद ने मुझे प्रपोज किया था.'

सोनम ने आनंद अहुजा से मई 2018 में शादी की थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं. शोम मखीजा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म स्टार्ट-टू-फिनिस शेड्यूल में शूट की जाएगी. इस फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी नजर आएंगी.

पढ़ें : कंगना ने सोनम को बताया 'माफिया बिंबो', जानिए क्यों?

सोनम को हाल ही में विक्रमादित्य मोटवाने की ओटीटी-रिलीज़ फिल्म 'एके बनाम एके'में कैमियो में देखा गया था जिसमें अनिल कपूर, अनुराग कश्यप और हर्षवर्धन कपूर भी थे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.