मुंबई: आज वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार का इजहार करते नजर आए.
पढ़ें: 'गली बॉय' को पूरा हुआ एक साल, दीपिका ने कहा-'अपना टाइम आएगा'
इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी और पति आनंद आहूजा की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में आनंद और सोनम एफिल टावर के नीचे खड़े होकर एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'जुलाई 2016 की तस्वीर. साथ में हमारी पहली पेरिस ट्रिप. हमें एफिल टावर की तस्वीर लेनी थी.'
सोनम ने आगे लिखा, 'आई लव यू माय वैलेंटाइन...अपने इमोशन्स में इतना तेज दिमाग और सादगी भरा होने के लिए शुक्रिया. मैं कभी भी इतनी खुश नहीं हुई थी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था. जिसके बाद साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. सोनम और आनंद की शादी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प शादियों में से एक थी.
क्योंकि यह शादी कोई सीक्रेट वेडिंग नहीं बल्कि एक ओपेन वेडिंग थी. इस शादी के दौरान स्टार्स ने जमकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया. तस्वीरें और वीडियो कई हफ्तों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, पिछले काफी वक्त से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कोई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म नहीं दी है. उनकी पिछली फिल्म 'द जोया फैक्टर' थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.
सोनम ने अब तक अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स के साथ टच में रहती हैं. सोनम कपूर की इस किस वाली तस्वीर को लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया है. तस्वीर पर तकरीबन 2 लाख लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स में फैन्स दोनों की तारीफें कर रहे हैं.
इस खास दिन पर सुष्मिता सेन, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान, वरुण धवन, और कार्तिक आर्यन जैसी हस्तियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं.
(इनपुट-एएनआई)