ETV Bharat / sitara

सोना मोहापात्रा की डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' होगी MAMI में स्क्रीन - डॉक्यूमेंट्री शट अप सोना

फेमस सिंगर सोना मोहापात्रा पर की लाइफ स्टोरी पर आधारित बनीं डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होने वाली है.

shut up sona
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:12 PM IST

मुंबईः सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'शट अप सोना' से प्रोड्यूसर बन गई हैं. डॉक्यूमेंट्री में सिंगर ने अपने रॉक स्टार बनने तक और प्रोटेस्ट के म्यूजिक के बारे में दर्शाया है. शट अप सोना 21 अक्टूबर को जियो मामी 21वीं मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी.

सोना ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म मामी के लिए ऑफिशियली सेलेक्ट हुई है और फेस्टिवल में प्रीमियर होगी. काफी बहादुरी भरी चॉइस थी हालांकि यह फिल्म घटनापरक है और इसमें जिस इंडस्ट्री से मैं संबंध रखता हूं उसी की घटनाएं हैं. मैं 21 अक्टूबर को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'

पढ़ें- इस शो में जज के तौर पर अनु वापसी को तैयार, सोना ने सिंगर पर यूं किया वार

दीप्ति गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड 'शट अप सोना' 90 मिनट की फिल्म है जो आज के भारत को पॉइंट आउट करते हैं, साथ ही मॉर्डन इडिंयन वुमन को भी दिखाया गया है. फिल्म में सोना की बतौर रॉक स्टार, पर्फोर्मर, उनके प्रोटेस्ट के म्यूजिक, #मीटू और कई चीजों के बारे में दिखाया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सोना मोहापात्रा के मशहूर गानों में 'अम्बरसरिया'(फुकरे), 'रंगाबाती'(कोक स्टूडियो), 'जिया लागे ना'(तलाश) और 'बेदर्दी राजा'(डेल्ही बेली) शामिल है.

मुंबईः सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'शट अप सोना' से प्रोड्यूसर बन गई हैं. डॉक्यूमेंट्री में सिंगर ने अपने रॉक स्टार बनने तक और प्रोटेस्ट के म्यूजिक के बारे में दर्शाया है. शट अप सोना 21 अक्टूबर को जियो मामी 21वीं मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी.

सोना ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म मामी के लिए ऑफिशियली सेलेक्ट हुई है और फेस्टिवल में प्रीमियर होगी. काफी बहादुरी भरी चॉइस थी हालांकि यह फिल्म घटनापरक है और इसमें जिस इंडस्ट्री से मैं संबंध रखता हूं उसी की घटनाएं हैं. मैं 21 अक्टूबर को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'

पढ़ें- इस शो में जज के तौर पर अनु वापसी को तैयार, सोना ने सिंगर पर यूं किया वार

दीप्ति गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड 'शट अप सोना' 90 मिनट की फिल्म है जो आज के भारत को पॉइंट आउट करते हैं, साथ ही मॉर्डन इडिंयन वुमन को भी दिखाया गया है. फिल्म में सोना की बतौर रॉक स्टार, पर्फोर्मर, उनके प्रोटेस्ट के म्यूजिक, #मीटू और कई चीजों के बारे में दिखाया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सोना मोहापात्रा के मशहूर गानों में 'अम्बरसरिया'(फुकरे), 'रंगाबाती'(कोक स्टूडियो), 'जिया लागे ना'(तलाश) और 'बेदर्दी राजा'(डेल्ही बेली) शामिल है.
Intro:Body:

सोना मोहापात्रा की डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' होगी MAMI में स्क्रीन

मुंबईः सिंगर सोना मोहापात्रा अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'शट अप सोना' से प्रोड्यूसर बन गई हैं. डॉक्यूमेंट्री में सिंगर ने अपने रॉक स्टार बनने तक और प्रोटेस्ट के म्यूजिक के बारे में दर्शाया है. शट अप सोना 21 अक्टूबर को जियो मामी 21वीं मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी.

सोना ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म मामी के लिए ऑफिशियली सेलेक्ट हुई है और फेस्टिवल में प्रीमियर होगी. काफी बहादुरी भरी चॉइस थी हालांकि यह फिल्म घटनापरक है और इसमें जिस इंडस्ट्री से मैं संबंध रखता हूं उसी की घटनाएं हैं. मैं 21 अक्टूबर को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'

दीप्ति गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड 'शट अप सोना' 90 मिनट की फिल्म है जो आज के भारत को पॉइंट आउट करते हैं, साथ ही मॉर्डन इडिंयन वुमन को भी दिखाया गया है. फिल्म में सोना की बतौर रॉक स्टार, पर्फोर्मर, उनके प्रोटेस्ट के म्यूजिक, #मीटू और कई चीजों के बारे में दिखाया गया है.

सोना मोहापात्रा के मशहूर गानों में 'अम्बरसरिया'(फुकरे), 'रंगाबाती'(कोक स्टूडियो), 'जिया लागे ना'(तलाश) और 'बेदर्दी राजा'(डेल्ही बेली) शामिल है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.