जैसलमेर: बॉलीवुड के कई शानदार और मशहूर गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर हनी सिंह आज राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे. सिंगर यहां एक शाही शादी में परफॉर्म करते नजर आएंगे.
जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ में दो बड़े व्यापारिक घरानों गोयनका और अग्रवाल परिवार का शादी समारोह आयोजित हो रहा है. इसी शाही शादी में म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए आज पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड के रैपर हनी सिंह जैसलमेर आए.
जैसलमेर पहुंचने पर प्रशंसकों ने हनी सिंह को घेर लिया और सभी उनके साथ सेल्फ़ी लेने के लिए उमड़ पड़े.
सिंगर ने बताया की उन्हें जैसलमेर और यहां के लोग बहुत पसंद आए और अभी यहां का मौसम भी बहुत सुहावना है. उनका कहना है कि राजस्थानी टाइप का भी म्यूजिक बनाया जाना चाहिए.
हनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जैसलमेर की एक वीडियो शेयर की. जिसमें वह इंडियन फोक म्यूजिक पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हनी सिंह इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर, सॉन्गराइटर, इंडी-पॉप सिंगर, म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक दिया है. साथ ही वह 'द एक्सपोज' (हिंदी) और 'जोरावर' (पंजाबी) जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते भी नजर आए.