ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच - सुशांत सिंह राजपूत

टीवी के जाने-माने अभिनेता और होस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन ने टीवी जगत को झकझोर दिया है. सिद्धार्थ के फैंस को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका चहेता स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहा. सिद्धार्थ के निधन पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भी आंखें नम हो गई हैं. सिद्धार्थ से पहले बॉलीवुड के ये शानदार कलाकार भी जब अचानक दुनिया छोड़ चले थे, तो फिल्मी दुनिया के कलाकार और उनके फैंस के आंसू नहीं रुके थे.

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:03 PM IST

हैदराबाद : टीवी के जाने-माने अभिनेता और होस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन ने टीवी जगत को झकझोर दिया है. सिद्धार्थ के फैंस को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका चहेता स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहा. सिद्धार्थ के निधन पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भी आंखें नम हो गई हैं. सिद्धार्थ से पहले बॉलीवुड के ये शानदार कलाकार भी जब अचानक दुनिया छोड़ चले थे, तो फिल्मी दुनिया के कलाकार और उनके फैंस के आंसू नहीं रुके थे.

इरफान खान
इरफान खान

इरफान खान

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और अभिनय के सरताज इरफान खान ने भी उस वक्त फैंस की सांसें रोक दी थी, जब 29 अप्रैल 2020 में उनके अचानक हुए निधन की खबर देश में पहुंची थी. उन्होंने महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. अपने निधन से दो साल पहले 2018 में उन्होंने कैंसर के बारे में दुनिया को जानकारी दी थी.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की ये थी पहली जॉब, 'बालिका वधू' से Bigg Boss तक ऐसा रहा सफर

ऋषि कपूर

कपूर खानदान के सुपरहिट अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया था. वह 67 साल के थे और कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इरफान खान की मौत के अगले ही दिन 30 अप्रैल 2020 को अमेरिका से खबर आई कि ऋषि कपूर नहीं रहे. इधर जैसे ही यह खबर देश में पहुंची, सन्नाटा छा गया, क्योंकि, लोगों के इरफान के निधन पर आंसू रुके नहीं थे कि ऋषि कपूर की मौत ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया.

श्रवण राठौर
श्रवण राठौर

श्रवण राठौर

90 के दशक के मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी उस वक्त टूट गई, जब इस साल 23 अप्रैल को संगीतकार श्रवण के निधन की खबर आई. श्रवण कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालात बहुत गंभीर थी. महज 66 साल की उम्र में इस संगीतकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और उनके साथी संगीतकार नदीम अकेले पड़ गए.

ये भी पढे़ं : कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला, अफेयर से लेकर जानें एक्टर के बारे में ये 10 बड़ी बातें

वाजिद खान

वहीं, अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाली इस कुलिस्ट में एक और मशहूर संगीतकार वाजिद खान का नाम भी शामिल हैं. 47 साल की उम्र में वाजिद खान 1 जून को कार्डिएक अरेस्ट से दम तोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने निधन से एक साल पहले किडनी ट्रासप्लान्ट कराया था , जो सफल भी रहा था. वहीं, उनके छोटे भाई और संगीतकार साजिद खान आज भी उन्हें यादकर शो में रो जाया करते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

वहीं, इरफान और ऋषि के निधन के डेढ़ महीने बाद देशवासियों की तब पैरों तले जमीन खिसक गई, जब मुंबई से खबर आई कि नौजवान और उभरते हुए स्टार सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. इस खबर को सुनने के बाद देश में लोग भगवान से रहम की भीख मांगने लगे, क्योंकि एक तरफ लोग कोरोना जैसी महामारी से भी जूझ रहे थे और घर में कैद थे, तो दूसरी तरफ एक के बाद एक आ रही मौतों की खबर उनके सकते में डाल रही थी. बता दें, सुशांत महज 34 साल की उम्र में अपने घर में मृत मिल थे और उनकी मौत की जांच आज तक चल रही है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss में सिद्धार्थ-रश्मि के बीच हुई थी जमकर लड़ाई, सलमान को लेना पड़ा था एक्शन

हैदराबाद : टीवी के जाने-माने अभिनेता और होस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन ने टीवी जगत को झकझोर दिया है. सिद्धार्थ के फैंस को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका चहेता स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहा. सिद्धार्थ के निधन पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भी आंखें नम हो गई हैं. सिद्धार्थ से पहले बॉलीवुड के ये शानदार कलाकार भी जब अचानक दुनिया छोड़ चले थे, तो फिल्मी दुनिया के कलाकार और उनके फैंस के आंसू नहीं रुके थे.

इरफान खान
इरफान खान

इरफान खान

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और अभिनय के सरताज इरफान खान ने भी उस वक्त फैंस की सांसें रोक दी थी, जब 29 अप्रैल 2020 में उनके अचानक हुए निधन की खबर देश में पहुंची थी. उन्होंने महज 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. अपने निधन से दो साल पहले 2018 में उन्होंने कैंसर के बारे में दुनिया को जानकारी दी थी.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की ये थी पहली जॉब, 'बालिका वधू' से Bigg Boss तक ऐसा रहा सफर

ऋषि कपूर

कपूर खानदान के सुपरहिट अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अचानक अलविदा कह दिया था. वह 67 साल के थे और कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इरफान खान की मौत के अगले ही दिन 30 अप्रैल 2020 को अमेरिका से खबर आई कि ऋषि कपूर नहीं रहे. इधर जैसे ही यह खबर देश में पहुंची, सन्नाटा छा गया, क्योंकि, लोगों के इरफान के निधन पर आंसू रुके नहीं थे कि ऋषि कपूर की मौत ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया.

श्रवण राठौर
श्रवण राठौर

श्रवण राठौर

90 के दशक के मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी उस वक्त टूट गई, जब इस साल 23 अप्रैल को संगीतकार श्रवण के निधन की खबर आई. श्रवण कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालात बहुत गंभीर थी. महज 66 साल की उम्र में इस संगीतकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और उनके साथी संगीतकार नदीम अकेले पड़ गए.

ये भी पढे़ं : कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला, अफेयर से लेकर जानें एक्टर के बारे में ये 10 बड़ी बातें

वाजिद खान

वहीं, अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाली इस कुलिस्ट में एक और मशहूर संगीतकार वाजिद खान का नाम भी शामिल हैं. 47 साल की उम्र में वाजिद खान 1 जून को कार्डिएक अरेस्ट से दम तोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने निधन से एक साल पहले किडनी ट्रासप्लान्ट कराया था , जो सफल भी रहा था. वहीं, उनके छोटे भाई और संगीतकार साजिद खान आज भी उन्हें यादकर शो में रो जाया करते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

वहीं, इरफान और ऋषि के निधन के डेढ़ महीने बाद देशवासियों की तब पैरों तले जमीन खिसक गई, जब मुंबई से खबर आई कि नौजवान और उभरते हुए स्टार सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. इस खबर को सुनने के बाद देश में लोग भगवान से रहम की भीख मांगने लगे, क्योंकि एक तरफ लोग कोरोना जैसी महामारी से भी जूझ रहे थे और घर में कैद थे, तो दूसरी तरफ एक के बाद एक आ रही मौतों की खबर उनके सकते में डाल रही थी. बता दें, सुशांत महज 34 साल की उम्र में अपने घर में मृत मिल थे और उनकी मौत की जांच आज तक चल रही है.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss में सिद्धार्थ-रश्मि के बीच हुई थी जमकर लड़ाई, सलमान को लेना पड़ा था एक्शन

Last Updated : Sep 2, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.