मुंबई: 'बिग बॉस' के घर में हंगामा एक छोटा शब्द बन गया है. खास तौर पर इस समय तो रोज हंगामा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि टास्क के दौरान घर के सदस्य दो टीमों में बंट गए. इसी दौरान सिद्धार्थ डे ने शहनाज गिल को बुरा भला कह दिया. जिसके बाद मायूस होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं.
पढ़ें: Bigg Boss 13: इस बार होगा महा खुलासा, घरवालों के बीच फिर पड़ेगी दरार
यह पहला मौका नहीं है जब सिद्धार्थ डे ने किसी कंटेस्टेंट के साथ इस तरह की हरकत की हो. उन्हें वीकेंड के वार में सलमान खान से डांट भी पड़ चुकी है. लेकिन सवाल है कि आखिर किसकी सह पर सिद्धार्थ डे कंटेस्टेंट्स को इतना भला बुरा कह जाते हैं. इस एपिसोड का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
'बिग बॉस 13' के इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ डे सांप सीढ़ी टास्क की आड़ में पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल पर कीचड़ उछालते नजर आ रहे हैं, जिससे शहनाज और सिद्धार्थ डे में कहासुनी हो जाती है. बात केवल यहीं खत्म नहीं होती, शहनाज की लड़ाई शेफाली बग्गा के साथ भी जारी रहती है और इसी बीच शेफाली शहनाज को खरी-खोटी सुना देती हैं.
अपने ऊपर लगातार लगते आरोपों से परेशान होकर शहनाज गिल रोने लगती हैं और 'बिग बॉस 13' से बाहर जाने की बात करती हैं. इस वीडियो में शहनाज को रोता देख फैंस के भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं.
-
Josh mein hosh kho baithe hai #BiggBoss13 ke contestants! Kya #BiggBoss kar payenge unko motivate?
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Dekhiye #BB13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.
@vivo_india @beingsalmankhan #SalmanKhan pic.twitter.com/oOfPaMJSCR
">Josh mein hosh kho baithe hai #BiggBoss13 ke contestants! Kya #BiggBoss kar payenge unko motivate?
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2019
Dekhiye #BB13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.
@vivo_india @beingsalmankhan #SalmanKhan pic.twitter.com/oOfPaMJSCRJosh mein hosh kho baithe hai #BiggBoss13 ke contestants! Kya #BiggBoss kar payenge unko motivate?
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2019
Dekhiye #BB13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.
@vivo_india @beingsalmankhan #SalmanKhan pic.twitter.com/oOfPaMJSCR
वहीं, 'बिग बॉस 13' के आज के एपिसोड में भी जमकर हंगामा होता दिखेगा. आज के एपिसोड में आसिम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच जमकर झगड़ा होता दिखेगा. कलर्स ने इस एपिसोड के प्रोमो वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.