मुंबईः आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने आखिरकार ज्यादा घंटों की लगातार शूटिंग के बार बनारस शेड्यूल की शूटिंग का रैप अप किया और टीम ने साथ मिलकर शहर में अपनी आखिरी रात को जमकर सेलिब्रेट किया.
क्रू ने मंगलवार की रात को साथ मिलकर अपना समय बिताया और मजे किए और अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी जो कि फिल्म में कुसुम का किरदार निभा रहीं हैं उन्होंने इस पूरे एन्जॉयमेंट को अपने कैमरे में कैद किया.
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रुप फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम के साथ बनारस शेड्यूल रैप अप पार्टी.'
इससे पहले कई बार फिल्म के लीड स्टार आयुष्मान खुराना भी कई बार फिल्म की शूटिंग के बीच से तस्वीरें और क्लिप शेयर करके फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में अपडेट देते रहें हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- विद्या बालन ने खत्म की 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग
जहां पहली फिल्म की कहानी एक मर्द की इर्द-गिर्द घूमती है जिसे गुप्त रोग है वहीं दूसरी फिल्म होमोसेक्सुअल लव स्टोरी है जिसमें लीड रोल कर रहें हैं 'आर्टिकल 15' एक्टर और जीतेंद्र कुमार.
सितंबर में, आयुष्मान ने फिल्म से मोशन पोस्टर शेयर किया था जिसमें फिल्म के हर लीड कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन था. इस फिल्म में एक्टर अपनी फिल्म 'बधाई हो' के माता-पिता नीना गुप्ता और गजराज राव के साथ एक बार फिर काम करने वाले हैं.
फिल्म में इनके अलावा पंखुड़ी, मानुश्री चड्ढा, मानवी गागरू और नीरज सिंह भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
फिल्म की रिलीज डेट में भी हाल ही में बदलाव आया है और अब फिल्म अगले साल 13 मार्च की बजाए थोड़ा जल्दी 21 फरवरी को रिलीज होगी.
हितेश केवल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं भूषण कुमार और आनंद एल रॉय.