मुंबई : श्रुति हासन ने शनिवार को महिलाओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'देवी' के कलाकारों के लिए एक मैसेज शेयर किया. साथ ही उन्होंने कलाकारों की टुकड़ी के साथ शूट करने के दौरान अपने यादगार और समृद्ध अनुभव को साझा किया.
34 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सभी कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा की.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'देवी का हिस्सा होने का अनुभव यादगार और समृद्ध रहा है. मेरा मानना है कि महिलाओं के बीच बंधन शक्तिशाली और आवश्यक है और सोचा था कि मैं प्यारी महिलाओं के बारे में एक छोटा सा नोट लिखूंगी.'
सभी के बारे में उन्होंने बताया और सबकी तारीफ की.
'देवी' में कलाकारों की टुकड़ी है, जिसमें नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हासन, मुक्ता बर्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे और रमा जोशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शक्तिशाली लघु फिल्म जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली नौ उत्पीड़ित महिलाओं की कहानी बताती है. शॉर्ट फिल्म जो प्रियंका बनर्जी द्वारा निर्देशित और लिखित है और इसका निर्माण रयान स्टीफन और निरंजन अयंगर द्वारा किया गया है.
पढ़ें : 'देवी' का ट्रेलर रिलीज, काजोल का दिखा एक नया रूप
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें 9 महिलाओं की कहानी है और परिस्थितियों के चलते सभी को एक कमरे में समय बिताना पड़ता है. इस फिल्म के सहारे 9 अलग-अलग बैकग्राउंड से आई महिलाओं के चैलेंजेस को भी दिखाया जाएगा.
फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
(इनपुट-एएनआई)