हैदराबाद : 'आशिकी-2' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर बीते दिन अफवाह उड़ रही थी कि उनका ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ से ब्रेकअप हो गया है. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही थी. खबरें आ रही थी कि चार साल की रिलेशनशिप के बाद श्रद्धा और रोहन का ब्रेकअप हो गया है. अब इन खबरों के बीच श्रद्धा कपूर का रिेएक्शन आया है.
श्रद्धा कपूर ने ब्रेकअप की खबरों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. श्रद्धा ने इस पोस्ट में लिखा है 'और सुनाओ' इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. श्रद्धा के इस पोस्ट पर उनके भाई सिद्धांत कपूर ने कमेंट कर लिखा है, ' मैं तुम्हें मिस करता हूं मेरी लीडल रानी'.
बता दें, श्रद्धा और रोहन बीते चार साल से साथ थे. कपल के अलग होने की अभी कोई वजह सामने नहीं आई है. अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि कपल का ब्रेकअप हुआ भी है या नहीं. वहीं, इस साल गोवा में श्रद्धा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जहां रोहन नदारद थे.
बीते साल यह खबर जोर पकड़ रही थी श्रद्धा और रोहन बहुत जल्द शादी कर लेंगे. वहीं, इन खबरों पर श्रद्धा कपूर के पिता और एक्टर शक्ति कपूर ने कहा था 'रोहन एक फैमिली फ्रेंड हैं, मैं उनके पिता को सालों से जानता हूं, रोहन अकसर हमारे घर आता जाता रहता है, लेकिन कभी कोई शादी की बात नहीं हुई और इसके अलावा, बच्चे आज अपने फैसले खुद ले रहे हैं, अगर श्रद्धा को कोई लड़का पसंद है, चाहे उसमें रोहन ही क्यों ना हो, वो जिससे कहेगी उससे उसकी शादी करवा दूंगा, मैं मना क्यों करूंगा, लेकिन इस वक्त वह अपने करियर पर फोकस करें, शादी एक अहम कदम है, जहां लोग अलग होने लग जाते हैं, इस चीज ने कभी-कभी मुझे निराश किया है, किसी को भी रिलेशनशिप बनाने से पहले एक बार अच्छी तरह सोच लेना चाहिए.
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म निर्देशक लव रंजन की फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा श्रद्धा नागिन ट्रायलॉजी के लिए भी चर्चा में हैं. वहीं, उनकी झोली में पंकज पाराशर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' भी है. श्रद्धा को पिछली बार फिल्म 'बागी-3' में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : पिंक साड़ी में मौनी रॉय लग रहीं अप्सरा, तस्वीरें संभलकर देखना जरा