ETV Bharat / sitara

23 जुलाई ट्रेजेडी: शिल्पा शेट्टी मचाएंगी 'हंगामा', पुलिस बेपर्दा करेगी कुंद्रा का 'कारनामा' - राज कुंद्रा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद 'हंगामा-2'से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. यह फिल्म हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. लेकिन राज कुंद्रा की पोर्न रैकेट में गिरफ्तारी के चलते सिर्फ शिल्पा ही नहीं पर शायद हंगामा-2 की पूरी टीम अब जश्न के मूड में नहीं होगी. शिल्पा एक कॉमेडी फिल्म से कमबैक कर रही हैं, लेकिन इसी वक्त उनकी निजी लाइफ में उनके पति सलाखों के पीछे है.

हंगामा-2 के रिलीज पर लग सकता हैं ग्रहण
पुलिस बेपर्दा करेगी कुंद्रा का 'कारनामा'
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 2:06 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से कनेक्शन के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया किया. जहां कोर्ट ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेज दिया. वही, राज कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद 'हंगामा-2'से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. यह फिल्म हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. लेकिन राज कुंद्रा की पोर्न रैकेट में गिरफ्तारी के चलते सिर्फ शिल्पा ही नहीं पर शायद हंगामा-2 की पूरी टीम अब जश्न के मूड में नहीं होगी. शिल्पा एक कॉमेडी फिल्म से कमबैक कर रही हैं, लेकिन इसी वक्त उनकी निजी लाइफ में उनके पति सलाखों के पीछे है.

हालांकि 23 जुलाई को हंगामा-2 का ओटीटी प्रीमियर होगा, उसी दिन यह फैसला भी होगा कि राज का पुलिस रिमांड बढ़ाया जाएगा या उन्हें फिर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाता है. अब 14 सालों बाद वे प्रियदर्शन की हंगामा-2 में नजर आने वाली हैं. शिल्पा के कैरियर के शुरुआती दिनों का हिट गाना 'चुरा के दिल मेरा' को इस फिल्म में रिक्रिएट भी किया गया है. फिल्म में वे मिज़ान ज़ाफरी के साथ इस गाने पर डांस करती नजर आएंगी.

  • #UPDATE | Mumbai: Actress Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra and one Ryan Tharp sent to Police Custody till 23rd July.

    — ANI (@ANI) July 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिल्पा सोशल मीडिया पर रहती है काफी एक्टिव

शिल्पा की सोशल मीडिया पर अच्छी फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 2.14 करोड़ फोलोअर्स हैं. इस सारी फॉलोइंग का फायदा भी हंगामा-2 के प्रमोशन में लिया जा सकता था. आम दिनों में शिल्पा इस फिल्म का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करती नजर आ सकती थीं. इन 14 सालों में भी शिल्पा कभी लाइमलाइट से दूर नहीं रहीं. योगा वीडियो, फिटनेस सेशन और टिक टॉक की वजह से वे हर बार सुर्खियों में रही हैं.

हालांकि राज की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही शिल्पा सुपर डांसर रियलिटी शो से भी गायब हो रही हैं. आने वाले दिनों में शायद राज को जमानत मिल भी जाए तो भी शिल्पा के लिए टीवी शो, सोशल मीडिया, प्रमोशन सब फिर से शुरू करना इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा खुद रखते थे पोर्न बिजनेस का पूरा हिसाब, कथित व्हाट्सएप चैट में खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा को भी इस केस में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. क्योंकि राज के हर बिजनेस में शिल्पा पार्टनर रही हैं. इसलिए, शिल्पा को भी पुलिस के पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है.

हैदराबाद : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी से कनेक्शन के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया किया. जहां कोर्ट ने 23 जुलाई तक राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेज दिया. वही, राज कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 14 साल बाद 'हंगामा-2'से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. यह फिल्म हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. लेकिन राज कुंद्रा की पोर्न रैकेट में गिरफ्तारी के चलते सिर्फ शिल्पा ही नहीं पर शायद हंगामा-2 की पूरी टीम अब जश्न के मूड में नहीं होगी. शिल्पा एक कॉमेडी फिल्म से कमबैक कर रही हैं, लेकिन इसी वक्त उनकी निजी लाइफ में उनके पति सलाखों के पीछे है.

हालांकि 23 जुलाई को हंगामा-2 का ओटीटी प्रीमियर होगा, उसी दिन यह फैसला भी होगा कि राज का पुलिस रिमांड बढ़ाया जाएगा या उन्हें फिर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाता है. अब 14 सालों बाद वे प्रियदर्शन की हंगामा-2 में नजर आने वाली हैं. शिल्पा के कैरियर के शुरुआती दिनों का हिट गाना 'चुरा के दिल मेरा' को इस फिल्म में रिक्रिएट भी किया गया है. फिल्म में वे मिज़ान ज़ाफरी के साथ इस गाने पर डांस करती नजर आएंगी.

  • #UPDATE | Mumbai: Actress Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra and one Ryan Tharp sent to Police Custody till 23rd July.

    — ANI (@ANI) July 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिल्पा सोशल मीडिया पर रहती है काफी एक्टिव

शिल्पा की सोशल मीडिया पर अच्छी फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 2.14 करोड़ फोलोअर्स हैं. इस सारी फॉलोइंग का फायदा भी हंगामा-2 के प्रमोशन में लिया जा सकता था. आम दिनों में शिल्पा इस फिल्म का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करती नजर आ सकती थीं. इन 14 सालों में भी शिल्पा कभी लाइमलाइट से दूर नहीं रहीं. योगा वीडियो, फिटनेस सेशन और टिक टॉक की वजह से वे हर बार सुर्खियों में रही हैं.

हालांकि राज की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही शिल्पा सुपर डांसर रियलिटी शो से भी गायब हो रही हैं. आने वाले दिनों में शायद राज को जमानत मिल भी जाए तो भी शिल्पा के लिए टीवी शो, सोशल मीडिया, प्रमोशन सब फिर से शुरू करना इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा खुद रखते थे पोर्न बिजनेस का पूरा हिसाब, कथित व्हाट्सएप चैट में खुलासा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा को भी इस केस में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. क्योंकि राज के हर बिजनेस में शिल्पा पार्टनर रही हैं. इसलिए, शिल्पा को भी पुलिस के पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.