हैदराबाद : पोर्न फिल्म रैकेट में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 29 मीडियाकर्मियों और संस्थानों खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि केस दायर किया है.
एक्ट्रेस ने यह मुकदमा इन मीडिया संस्थानों के पोर्नोग्राफी मामले में झूठी रिपोर्टिंग और उनकी छवि को खराब करने के चलते किया है. शिल्पा की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
बता दें, इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम से पूछताछ में मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने चौंकाने वाले खुलासे किये थे. शर्लिन ने बताया कि साल 2019 की शुरुआत में राज कुंद्रा ने उनके बिजनेस मैनेजर को बुलाया और एक ऑफर के बारे में बताया था. वहीं, मार्च 2019 में बिजनेस मीटिंग के बाद, शर्लिन के मुताबिक राज उन्हें बिन बताए घर आ गये थे.
जबरन की किस करने की कोशिश
शर्लिन का आरोप है कि उस वक्त राज कुंद्रा उन्हें जबरन किस करने लगे थे और उन्होंने इसका विरोध भी किया था. शर्लिन ने यह भी दावा किया कि प्लेजर के लिए उन्हें किसी शादीशुदा आदमी से संबंध बनाने का शौक नहीं, तो इस पर राज ने उनसे कहा कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) से अनबन रहती है और वह घर पर अधिकतर समय तनाव में ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें : B'day Spl : सोनू सूद के पास है इतना पैसा, दिन-रात लुटाने पर भी नहीं हो रहा खत्म
शर्लिन चोपड़ा ने इसके बाद बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने उनके साथ फिर जोर-जबरदस्ती की और वह उन्हें धक्का मारकर बाथरूम में भाग गई थी और खुद को बचाया था.