हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 90 दशक की हिट एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि शिल्पा अब फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. शिल्पा भले ही फिल्मों से नहीं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. शिल्पा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले स्टार्स में से एक हैं. शिल्पा फनी वीडियो से लेकर अपने लाइफस्टाइल को फैंस संग साझा करती हैं. अब शिल्पा ने नए अंदाज में एक और वीडियो बनाकर फैंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा व्हाइट रंग की शर्ट में हैं और बालों को बांधा हुआ है. शिल्पा इस वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के हिट सॉन्ग 'ततड़-ततड़' पर अपने अंदाज में डांस कर रही हैं.
शिल्पा ने रणवीर सिंह के स्टाइल से प्रभावित होकर यह वीडियो बनाया है. इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा है, 'कई दिन बाद आज मूड डांस करने का हुआ, तभी तो रणवीर सिंह स्टाइल से प्रभावित हुई हूं मैं.'
शिल्पा का यह अंदाज भी उनके फैंस को खूब भा रहा है. शिल्पा के फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर जमकर लाइक कर रहे हैं. इससे पहले शिल्पा घर पर तांत्रिक पूजा कराने के चलते चर्चा में आई थीं.
इस दौरान शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पीले रंग के कपड़ों में नजर आए थे. बता दें. पोर्न फिल्म केस में बाहर आने के बाद पहली बार राज कुंद्रा को सार्वजनिक तौर पर देखा गया था.
ये भी पढे़ं : प्रभास-सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी, जानिए कब होगी रिलीज