ETV Bharat / sitara

हर किसी को अच्छा दिखना पसंद है : शिखा तल्सानिया - शिखा तल्सानिया लेटेस्ट न्यूज

अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली शिखा तल्सानिया का मानना है कि हर किसी को अच्छा दिखना पसंद है लेकिन उन्होंने अच्छे दिखने के दबाव से निपटना सीख लिया है.

Shikha Talsania says everybody likes to look good
हर किसी को अच्छा दिखना पसंद है : शिखा तल्सानिया
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 2:17 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लुक को काफी अहमियत दी जाती है. बहरहाल, शिखा तल्सानिया का कहना है कि उन्होंने अच्छे दिखने के दबाव से निपटना सीख लिया है.

शिखा ने बताया, 'ये मेरे खुद के विचार हैं. हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह आपके जॉब का एक हिस्सा है, जहां आपको अपने सामने आने वाली हर चीज और अपने किसी किरदार के मद्देनजर अपने लुक को बदलने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना पड़ता है.'

इस विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली शिखा आगे कहती हैं, 'मसल्स बनाना हो या काफी सारा वजन घटाना हो या अपने बालों या मेकअप को बदलना हो या प्रोस्थेटिक करवाना हो. मेरे ख्याल से एक किरदार में जान डालने के लिए कई सारी चीजें करनी पड़ती है. मेरा इस बारे में यही सोचना है.'

पढ़ें : अर्जुन कपूर मां के जन्मदिन पर हुए इमोशनल

बता दें कु सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा ऐसी कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के लुक को काफी अहमियत दी जाती है. बहरहाल, शिखा तल्सानिया का कहना है कि उन्होंने अच्छे दिखने के दबाव से निपटना सीख लिया है.

शिखा ने बताया, 'ये मेरे खुद के विचार हैं. हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और यह आपके जॉब का एक हिस्सा है, जहां आपको अपने सामने आने वाली हर चीज और अपने किसी किरदार के मद्देनजर अपने लुक को बदलने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना पड़ता है.'

इस विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाली शिखा आगे कहती हैं, 'मसल्स बनाना हो या काफी सारा वजन घटाना हो या अपने बालों या मेकअप को बदलना हो या प्रोस्थेटिक करवाना हो. मेरे ख्याल से एक किरदार में जान डालने के लिए कई सारी चीजें करनी पड़ती है. मेरा इस बारे में यही सोचना है.'

पढ़ें : अर्जुन कपूर मां के जन्मदिन पर हुए इमोशनल

बता दें कु सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा ऐसी कई सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.