ETV Bharat / sitara

अपनी टीम केकेआर को कभी 'चक दे! इंडिया' वाला भाषण नहीं दिया - शाहरुख

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:39 PM IST

फिल्म 'चक दे! इंडिया' में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 'चक दे! इंडिया' स्टाइल में भाषण नहीं दिया है.

shahrukh Chak De! India guidance
shahrukh Chak De! India guidance

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' की तरह सबक नहीं दिया है.

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की अपनी भूमिका का जिक्र कर रहे थे. इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन में विश्व कप जीतने के लिए जाती है.

फिल्म में फाइनल मैच से पहले टीम के साथ कबीर खान की "70 मिनट" की चर्चा वाला सीन बॉलीवुड में एक पॉप क्लासिक यादगार सीन बन गया है.

हालांकि, आईपीएल टीम के मालिक के रूप में शाहरुख बहुत अलग भूमिका निभाते हैं.

जब उनकी टीम ने आईपीएल जीता था, उन क्षणों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं, "जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था. हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था. क्योंकि इससे पहले बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे जो मैं कभी नहीं करता."

मैं उस रात घर पर ही रहा. मैं बहुत ही छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' जैसा भाषण नहीं दिया. इस तरह के व्याख्यान मैंने कभी नहीं किए.

बता दें कि फिल्म 'चक दे! इंडिया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को खासा पसंद किया गया था.

इसी के साथ बात की जाए शाहरुख की टीम केकेआर की, तो यह टीम साल 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' की तरह सबक नहीं दिया है.

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान, फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की अपनी भूमिका का जिक्र कर रहे थे. इस फिल्म में टीम उनके मार्गदर्शन में विश्व कप जीतने के लिए जाती है.

फिल्म में फाइनल मैच से पहले टीम के साथ कबीर खान की "70 मिनट" की चर्चा वाला सीन बॉलीवुड में एक पॉप क्लासिक यादगार सीन बन गया है.

हालांकि, आईपीएल टीम के मालिक के रूप में शाहरुख बहुत अलग भूमिका निभाते हैं.

जब उनकी टीम ने आईपीएल जीता था, उन क्षणों को याद करते हुए शाहरुख कहते हैं, "जब हमने पहला मैच जीता तब मैं बस बालकनी से कूदने वाला था, मेरी बेटी ने मुझे पकड़ लिया था. हम जीते तो मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था. क्योंकि इससे पहले बहुत सारे लोग मुझे टीम को बेचने के लिए कहने लगे थे जो मैं कभी नहीं करता."

मैं उस रात घर पर ही रहा. मैं बहुत ही छोटे स्तर का खिलाड़ी रहा हूं, मैंने अपनी टीम को कभी भी 'चक दे! इंडिया' जैसा भाषण नहीं दिया. इस तरह के व्याख्यान मैंने कभी नहीं किए.

बता दें कि फिल्म 'चक दे! इंडिया' साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म को खासा पसंद किया गया था.

इसी के साथ बात की जाए शाहरुख की टीम केकेआर की, तो यह टीम साल 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.