मुंबईः एक्टर मृणाल ठाकुर जिन्होंने 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अपनी पर्फोर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है, वह अब अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर की लीडिंग लेडी के किरदार में नजर आएंगी.
'जर्सी' तेलुगू हिट फिल्म का रीमेक है, जिसका तेलुगू नाम भी जर्सी ही है.
फिल्म के हिंदी वर्जन को डायरेक्ट कर रहें हैं गौतम तिन्नानूरी, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है.
शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, 'मैं जर्सी में शाहिद के अपोजिट लीड रोल प्ले करने के लिए काफी उत्साहित हूं. जब मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी तो मैं उसकी पैशनेट इमोशनल जर्नी देखकर काफी भावुक हो गई.'
पढ़ें- कैरी पेटी और दुआ लीपा ने मुंबई में मचाया धमाल, यह कलाकार भी थीं शामिल
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मुझे लगा जैसे मैंने इन दो घंटों में पूरी जिंदगी के अनुभवों को जी लिया है. मेरे मन पर फिल्म का बहुत गहरा असर पड़ा कि मैं पूरी रात उसे अपने दिल से निकाल नहीं पाई और अगले दिन मैंने फिल्म दोबारा देखी, मैं हिंदी ऑडियंस द्वारा भी यही महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती!'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">