मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उनका अदाकार बनने का सपना सच हुआ और उन्हें उम्मीद है कि वह पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा में और निखार लाएंगे. ट्विटर पर सोमवार को प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान शाहिद से पूछा गया कि उनकी महत्वाकांक्षा क्या थी.
इसके जवाब में 40 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने करियर में कई तरह के अवसर मिले. उन्होंने ट्वीट किया, 'भगवान का शुक्र है. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं एक अभिनेता हूं. यह एक सपना था. मेरी महत्वाकांक्षा है कि हर अवसर और मुझे दिए गए हर किरदार के साथ न्याय कर सकूं. दिल से काम करना है.'
अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की संतान शाहिद ने 2003 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' के साथ अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वह इस उद्योग के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक बन गए.
शाहिद ने भी फैन से जुड़ने के लिए ट्विटर पर एक लाइव चैट सेशन रखा है. इस चैट सेशन में शाहिद ने फैन के कुछ ट्वीट्स के जवाब भी दिए हैं. सेशन में एक फैन ने शाहिद से पूछा- 'बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल है या बीवी को?' शाहिद ने इस सवाल का बेहद खूबसूरती से जवाब दिया.
शाहिद ने दिया ये जवाब
शाहिद ने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'लगता है आपकी शादी नहीं हुई है अभी तक.' शाहिद कपूर के इस मजेदार जवाब को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
-
Lagta hai apki shaadi nahi hui ab tak https://t.co/9rRSpinMZX
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lagta hai apki shaadi nahi hui ab tak https://t.co/9rRSpinMZX
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 27, 2021Lagta hai apki shaadi nahi hui ab tak https://t.co/9rRSpinMZX
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 27, 2021
इनका ये ट्विटर रिप्लाई फैन्स को पसंद आ रहा है और इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वहीं शाहिद के दो बच्चे- मीशा और जैन कपूर हैं.
शाहिद की अपकमिंग फिल्म
उनकी अगली फिल्म 'जर्सी' है जो 31 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म जर्सी तमिल फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है. जर्सी में साउथ एक्टर नानी ने मुख्य किरदार किया था.
वहीं, फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट फरहान अख्तर की फिल्म तूफान की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में होगी.
ये भी पढे़ं : हैप्पी बर्थडे : लता मंगेशकर को जहर खिलाकर फरार हुआ था ये शख्स, 3 महीने बाद बची थी जान