ETV Bharat / sitara

शाहरूख खान हुए करण जौहर से इंस्पाइयर्ड, अपने फैशन के लिए ले रहे हैं प्रेरणा - करण जौहर

बॉलीवुड के किंग खान अपने दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर के फैंस सेंस से काफी इंस्पायर्ड हैं.

srk
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:28 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार शाहरूख खान अपने करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर से फैशन सेंस की प्रेरणा ले रहे हैं, और किंग खान ने कहा है कि वह मैच करने की कोशिश कर रहे हैं.

किंग खान ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर करण जौहर के फैशन सेंस की सराहना की, और उन्हें 'विन्टेज लेबल, डस्ट ऑफ गॉड्स' की जैकेट देने के लिए शुक्रिया कहा.

शाहरूख खान ने ट्विटर पर जैकेट पहन कर पोज देने वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'डस्ट ऑफ गॉड्स जैकेट के लिए एक बार फिर से शुक्रिया.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'तुम्हारे फैशनिस्टा सेंस ऑफ स्टाइल को कभी नहीं मैच कर पाउंगा... लेकिन कोशिश कर रहा हूं...(कोई मुझे मेरी हील्स दे दो!!)'

पढ़ें- मैं नरेंद्र मोदी जी का शुक्रगुजार हूं : शाहरुख खान

इस पोस्ट के जवाब में करण ने रिप्लाई दिया, 'हाहाहाहहाहहा! भाई!' इसके साथ करण ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए.

'डस्ट ऑफ गॉड्स' की वेबसाइट के मुताबिक जैकेट को हर किसी ने खुद ही लोकल मार्केट से लेकर विंटेज वेयरहाउस तक खुद ही जमा किया है और हर जैकेट सिर्फ एक ही पीस है इसका कोई डुप्लीकेट नहीं है.एक्टिंग की बात करें तो फिल्हाल शाहरूख खान ने 'जीरो' के बाद से किसी भी अपकमिंग फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

मुंबईः सुपरस्टार शाहरूख खान अपने करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर से फैशन सेंस की प्रेरणा ले रहे हैं, और किंग खान ने कहा है कि वह मैच करने की कोशिश कर रहे हैं.

किंग खान ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर करण जौहर के फैशन सेंस की सराहना की, और उन्हें 'विन्टेज लेबल, डस्ट ऑफ गॉड्स' की जैकेट देने के लिए शुक्रिया कहा.

शाहरूख खान ने ट्विटर पर जैकेट पहन कर पोज देने वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'डस्ट ऑफ गॉड्स जैकेट के लिए एक बार फिर से शुक्रिया.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'तुम्हारे फैशनिस्टा सेंस ऑफ स्टाइल को कभी नहीं मैच कर पाउंगा... लेकिन कोशिश कर रहा हूं...(कोई मुझे मेरी हील्स दे दो!!)'

पढ़ें- मैं नरेंद्र मोदी जी का शुक्रगुजार हूं : शाहरुख खान

इस पोस्ट के जवाब में करण ने रिप्लाई दिया, 'हाहाहाहहाहहा! भाई!' इसके साथ करण ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए.

'डस्ट ऑफ गॉड्स' की वेबसाइट के मुताबिक जैकेट को हर किसी ने खुद ही लोकल मार्केट से लेकर विंटेज वेयरहाउस तक खुद ही जमा किया है और हर जैकेट सिर्फ एक ही पीस है इसका कोई डुप्लीकेट नहीं है.एक्टिंग की बात करें तो फिल्हाल शाहरूख खान ने 'जीरो' के बाद से किसी भी अपकमिंग फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
Intro:Body:

शाहरूख खान हुए करण जौहर से इंस्पाइयर्ड, अपने फैशन के लिए ले रहे हैं प्रेरणा

मुंबईः सुपरस्टार शाहरूख खान अपने करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर से फैशन सेंस की प्रेरणा ले रहे हैं, और किंग खान ने कहा है कि वह मैच करने की कोशिश कर रहे हैं.

किंग खान ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर करण जौहर के फैशन सेंस की सराहना की, और उन्हें 'विन्टेज लेबल, डस्ट ऑफ गॉड्स' की जैकेट देने के लिए शुक्रिया कहा.

शाहरूख खान ने ट्विटर पर जैकेट पहन कर पोज देने वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'डस्ट ऑफ गॉड्स जैकेट के लिए एक बार फिर से शुक्रिया.'

अभिनेता ने आगे लिखा, 'तुम्हारे फैशनिस्टा सेंस ऑफ स्टाइल को कभी नहीं मैच कर पाउंगा... लेकिन कोशिश कर रहा हूं...(कोई मुझे मेरी हील्स दे दो!!)'

इस पोस्ट के जवाब में करण ने रिप्लाई दिया, 'हाहाहाहहाहहा! भाई!' इसके साथ करण  ने हंसने वाले इमोजी भी लगाए.

'डस्ट ऑफ गॉड्स' की वेबसाइट के मुताबिक जैकेट को हर किसी ने खुद ही लोकल मार्केट से लेकर विंटेज वेयरहाउस तक खुद ही जमा किया है और हर जैकेट सिर्फ एक ही पीस है इसका कोई डुप्लीकेट नहीं है.

एक्टिंग की बात करें तो फिल्हाल शाहरूख खान ने 'जीरो' के बाद से किसी भी अपकमिंग फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.