ETV Bharat / sitara

बेटे आर्यन और शाहरुख पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना, कहा-'वेलकम टू नेपोटिज्म क्लब'

डिजनी सुपरहिट फिल्म "द लायन किंग" में शाहरुख खान और आर्यन के काम करने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

Shah Rukh-Aryan Khan to dub for The Lion King; Twitterati say 'Welcome to Nepotism Club'
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 10:19 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, ये दोनों हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' में अपनी आवाज देंगे. वहीं इस बात का खुलासा होते ही हर कोई किंग खान और उनके बेटे की चर्चा कर रहा है.

डिजनी अपनी सुपरहिट फिल्म "द लायन किंग" का नया संस्करण अगले महीने रिलीज करने जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख खान और उनके बेटे अपनी आवाज दे रहे हैं. फिल्म की कहानी जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की है.

खबरों की मानें तो द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में मुफासा की आवाज बने हैं. शाहरुख खान और आर्यन की आवाज सुनाई देगी मुफासा के बेटे सिम्बा के तौर पर. एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस पिता और बेटे की एक ही पर्दे पर आवाज सुनने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और आर्यन को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

खास बात ये है कि फिल्म द लायन किंग से आर्यन के आवाज देने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नेपोटिज्म की चर्चा शुरू हो गई है. साथ ही कई यूजर्स शाहरुख खान को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ट्विटर पर लिखती हैं- 'इंडियन लोगों ने वंशवाद राजनीतिक को खत्म कर दिया, लेकिन बॉलीवुड में इस नियम को खत्म करने में असमर्थ रहे हैं.'
  • Indian people rejected dynastic politics but still is incapable to reject dynastic rule in bollywood.
    Hope good days prevail there. #TheLionKing

    — Aishik Sinha (@SinhaAishik) June 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं-'#TheLionKing पैसे में कितनी पावर होती है, वेलकम टू नेपोटिज्म क्लब.' इसके अलावा शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर और भी कई भद्दे कमेंट किए गए हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान "'द लायन किंग' पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा-द लॉयन किंग ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा पूरा परिवार फिदा रहा है.
  • #TheLionKing paise Mai kitni power Hoti hai ...
    Welcome to NEPOTISM club

    — GOKU (@abhishe62815218) June 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हमारे दिल में इस फिल्म के लिए हमेशा एक खास जगह रही है. एक पिता के तौर पर मैं मुफासा के किरदार को शिद्दत से महसूस कर सकता हूं और जिस तरह का रिश्ता वह अपने बेटे के साथ साझा करता है. वह मेरे दिल के बहुत करीब है.लॉयन किंग की विरासत समय से परे है और इस कालजयी कहानी के नए अवतार में अपने बेटे आर्यन के साथ काम करना ही इसे मेरे लिए बहुत खास बना देता है. हम सबसे ज्यादा इस बात से उत्साहित हैं कि अबराम इस फिल्म को देखने वाला है."

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, ये दोनों हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' में अपनी आवाज देंगे. वहीं इस बात का खुलासा होते ही हर कोई किंग खान और उनके बेटे की चर्चा कर रहा है.

डिजनी अपनी सुपरहिट फिल्म "द लायन किंग" का नया संस्करण अगले महीने रिलीज करने जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख खान और उनके बेटे अपनी आवाज दे रहे हैं. फिल्म की कहानी जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की है.

खबरों की मानें तो द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में मुफासा की आवाज बने हैं. शाहरुख खान और आर्यन की आवाज सुनाई देगी मुफासा के बेटे सिम्बा के तौर पर. एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस पिता और बेटे की एक ही पर्दे पर आवाज सुनने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और आर्यन को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

खास बात ये है कि फिल्म द लायन किंग से आर्यन के आवाज देने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नेपोटिज्म की चर्चा शुरू हो गई है. साथ ही कई यूजर्स शाहरुख खान को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ट्विटर पर लिखती हैं- 'इंडियन लोगों ने वंशवाद राजनीतिक को खत्म कर दिया, लेकिन बॉलीवुड में इस नियम को खत्म करने में असमर्थ रहे हैं.'
  • Indian people rejected dynastic politics but still is incapable to reject dynastic rule in bollywood.
    Hope good days prevail there. #TheLionKing

    — Aishik Sinha (@SinhaAishik) June 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं-'#TheLionKing पैसे में कितनी पावर होती है, वेलकम टू नेपोटिज्म क्लब.' इसके अलावा शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर और भी कई भद्दे कमेंट किए गए हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान "'द लायन किंग' पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा-द लॉयन किंग ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा पूरा परिवार फिदा रहा है.
  • #TheLionKing paise Mai kitni power Hoti hai ...
    Welcome to NEPOTISM club

    — GOKU (@abhishe62815218) June 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
हमारे दिल में इस फिल्म के लिए हमेशा एक खास जगह रही है. एक पिता के तौर पर मैं मुफासा के किरदार को शिद्दत से महसूस कर सकता हूं और जिस तरह का रिश्ता वह अपने बेटे के साथ साझा करता है. वह मेरे दिल के बहुत करीब है.लॉयन किंग की विरासत समय से परे है और इस कालजयी कहानी के नए अवतार में अपने बेटे आर्यन के साथ काम करना ही इसे मेरे लिए बहुत खास बना देता है. हम सबसे ज्यादा इस बात से उत्साहित हैं कि अबराम इस फिल्म को देखने वाला है."
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, ये दोनों हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' में अपनी आवाज देंगे. वहीं इस बात का खुलासा होते ही हर कोई किंग खान और उनके बेटे की चर्चा कर रहा है. 

डिजनी अपनी सुपरहिट फिल्म "द लायन किंग" का नया संस्करण अगले महीने रिलीज करने जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख खान और उनके बेटे अपनी आवाज दे रहे हैं. फिल्म की कहानी जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की है.

खबरों की मानें तो द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में मुफासा की आवाज बने हैं. शाहरुख खान और आर्यन की आवाज सुनाई देगी मुफासा के बेटे सिम्बा के तौर पर. एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस पिता और बेटे की एक ही पर्दे पर आवाज सुनने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और आर्यन को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.  

खास बात ये है कि फिल्म द लायन किंग से आर्यन के आवाज देने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से नेपोटिज्म की चर्चा शुरू हो गई है. साथ ही कई यूजर्स शाहरुख खान को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ट्विटर पर लिखती हैं- 'इंडियन लोगों ने वंशवाद राजनीतिक को खत्म कर दिया, लेकिन बॉलीवुड में इस नियम को खत्म करने में असमर्थ रहे हैं.'

वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं-'#TheLionKing पैसे में कितनी पावर होती है, वेलकम टू नेपोटिज्म क्लब.' इसके अलावा शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया पर और भी कई भद्दे कमेंट किए गए हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान "'द लायन किंग' पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा-द लॉयन किंग ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा पूरा परिवार फिदा रहा है.

हमारे दिल में इस फिल्म के लिए हमेशा एक खास जगह रही है. एक पिता के तौर पर मैं मुफासा के किरदार को शिद्दत से महसूस कर सकता हूं और जिस तरह का रिश्ता वह अपने बेटे के साथ साझा करता है. वह मेरे दिल के बहुत करीब है.

लॉयन किंग की विरासत समय से परे है और इस कालजयी कहानी के नए अवतार में अपने बेटे आर्यन के साथ काम करना ही इसे मेरे लिए बहुत खास बना देता है. हम सबसे ज्यादा इस बात से उत्साहित हैं कि अबराम इस फिल्म को देखने वाला है."

 

  

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.