ETV Bharat / sitara

सुशांत सुसाइड केस : 'दिल बेचारा' की को-स्टार अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं बांद्रा पुलिस स्टेशन - sanjana sanghi

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस संजना सांघी से आज पूछताछ की है. संजना सुशांत की अच्छी दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार हैं. संजना आज बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं.

sanjana sanghi arrives at police station to record her statement on sushant singh rajput suicide case
सुशांत सुसाइड केस : 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी पहुंचीं बांद्रा पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:21 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है. जिसके तहत सुशांत से जुड़े लोगों के स्टेटमेंट भी लिए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में अब सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी भी अपना बयान देने पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं. पुलिस ने उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ की है.

हाल ही में संजना ने अपनी इस फिल्म के पोस्टर के साथ एक नोट लिखा था. संजना ने कहा था, 'आज कल, एक अलग नजरिए से सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं. इस समय, दर्द काफी है. और बढ़ाते नहीं है ना? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है. अपने आप को, इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों, को थोड़ा आसान कर देते हैं ना. ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी. हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहे बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं.'

संजना ने आगे लिखा, 'सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #DilBecharaOnAnyScreen की ठान लो? और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए, भूल जाओ? और जहां रही इंतजार करने करने की बात. इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम, और यादों में बह जाने का टाइम, आ गया है. इतना प्यार है आपके पास देने के लिए, बस अनकंडीशनली दे दो? दुख बहुत ज्यादा है, थोड़ी सी खुशी का मौका ही दे दो ना.'

पढ़ें : 'दिल बेचारा' में सुशांत का दिखेगा आखिरी किरदार, फिल्म की को-स्टार ने वीडियो शेयर कही ये बात

बता दें, फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है. जिसके तहत सुशांत से जुड़े लोगों के स्टेटमेंट भी लिए जा रहे हैं.

इसी कड़ी में अब सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी भी अपना बयान देने पुलिस स्टेशन पहुंचीं.

संजना बांद्रा पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं. पुलिस ने उनसे सुशांत की मौत को लेकर पूछताछ की है.

हाल ही में संजना ने अपनी इस फिल्म के पोस्टर के साथ एक नोट लिखा था. संजना ने कहा था, 'आज कल, एक अलग नजरिए से सब कुछ देखने की कोशिश कर रही हूं, सोचा आप सब लोग के साथ भी थोड़ी बात कर लूं. इस समय, दर्द काफी है. और बढ़ाते नहीं है ना? ये सब अकेले करना, मुश्किल काफी है. अपने आप को, इस जिद से, रिहा कर देते है ना? इन मुश्किलों, को थोड़ा आसान कर देते हैं ना. ब्लॉकबस्टर बनानी है, तो आपके प्यार से ही बन जाएगी. हमेशा बॉक्स ऑफिस की जरूरत तो नहीं है ना? फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहे बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं.'

संजना ने आगे लिखा, 'सोचा अगर मोरल सपॉर्ट ही देना है, तो शायद #DilBecharaOnAnyScreen की ठान लो? और #DilBecharaOnBigScreen को अभी के लिए, भूल जाओ? और जहां रही इंतजार करने करने की बात. इंतजार तो महीनों से कर रहे हैं, तकलीफों से गुजर रहे हैं, अब फिल्म देखने का टाइम, और यादों में बह जाने का टाइम, आ गया है. इतना प्यार है आपके पास देने के लिए, बस अनकंडीशनली दे दो? दुख बहुत ज्यादा है, थोड़ी सी खुशी का मौका ही दे दो ना.'

पढ़ें : 'दिल बेचारा' में सुशांत का दिखेगा आखिरी किरदार, फिल्म की को-स्टार ने वीडियो शेयर कही ये बात

बता दें, फिल्म 'दिल बेचारा' साल 2014 की हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.