मुंबईः अभिनेत्री और पूर्व बिगबॉस कंटेस्टेंट सना खान ने सोशल मीडिया पर अपने और कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस का रिश्ते खत्म होने की जानकारी दी. अभिनेत्री ने साथ ही एक गुस्से भरा नोट भी लिखा. अभिनेत्री ने मेल्विन पर लगातार बेवफाई करने का इल्जाम लगाया है.
सना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'सामने आकर सच बोलने में मुझे बहुत हिम्मत लगी है. क्योंकि बहुत से लोग थे जिन्हें इस रिश्ते में यकीन था उन्होंने हमें अपना प्यार दिया लेकिन बदकिस्मती से मुझे वहां से प्यार नहीं मिला जहां से मिलना चाहिए था. यह आदमी गंद और वाहियात है, दुर्भाग्य से मुझे इस बात की जानकारी मिलने में 1 साल लग गए क्योंकि मैं इस पर आंख बंद करके भरोसा करती थी.'
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'मैं अपने लिए खड़ी हुई हूं क्योंकि अगर मैं नही हुई तो कोई नहीं होगा. यह जानबूझ कर झूठ बोलने वाला और धोखा देने वाला है यह अपनी शोहरत के लिए लगातार ऐसा करता है. यही इसकी हकीकत है.'
पढ़ें- Love Aaj Kal: सारा- कार्तिक के इंटिमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
सना ने अपनी बात को खत्म करते हुए लिखा, 'इसने मेरे साथ मई/जून में लगातार धोखा किया और कई लड़कियों के साथ था, लेकिन एक लड़की जिसने मुझे सबसे ज्यादा शॉक कर दिया #शेम ऑन यू मिस**** मैं जरूर तुम्हारा नाम दुनिया को बताउंगी ताकि लोग तुम्हारा साथ देने से पहने जान लें कि तुम क्या हो. परवरिश बहुत मायने रखती है. वह मुझसे शादी करके परिवार बनाना चाहता था, वह मेरे बेटे या बेटी को क्या सिखाएगा... #टॉक्सिक रिलेशनशिप #चीपपीपल'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हालांकि सना को पिछले सितंबर से ही लग रहा था कि मेल्विन उसके साथ चीटिंग कर रहा है लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी भावनाओं को बरकरार रखा. अभिनेत्री ने एक मुख्य पेपर को बताया, 'मैं इस रिलेशनशिप से शारीरिक तौर पर बाहर आ सकती हूं लेकिन मानसिक और भावनात्मक रूप से, मैं अभी भी इसी में हूं. मैं उससे शादी करना चाहती थी. मुझे नहीं लगता कि अब मैं किसी भी मर्द पर भरोसा कर सकती हूं.'
(इनपुट्स- आईएएनएस)