मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज की तारीख जहां देश में कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण आगे बढ़ा दी गई है, वहीं अभिनेता अपने फैंस के लिए सोमवार को ईद के मुबारक मौके पर एक विशेष संगीत वीडियो साझा करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान हर साल ईद पर 'वांटेड', 'दबंग', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को रिलीज करके अपने फैंस को सरप्राइज देते आए हैं, इस साल भी उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 'दबंग' स्टार अपनी फिल्म को रिलीज नहीं कर पाएंगे लेकिन अपनी तारीख को ध्यान में रखते हुए, वह सोमवार को एक विशेष ईद गीत के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करेंगे.
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस