मुंबई : बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. इस मामले में 2018 में अदालत ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी. सलमान इस केस में जमानत पर बाहर हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट ने सलमान से 27 सितंबर को पेश होने को कहा है, साथ ही चेतावनी दी है कि पेश न होने पर सलमान की जमानत रद्द कर दी जाएगी. इससे पहले इस साल जुलाई में जोधपुर कोर्ट ने अदालत के सामने पेश न होने पर सलमान खान को चेतावनी दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक न्यायाधीश चंद्र कुमार ने सलमान के वकील से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह ध्यान रखें कि 3 जुलाई की सुनवाई के दौरान हर कोई उपस्थित रहे.पर सलमान अदालत के सामने उपस्थित रहने में नाकामयाब रहे थे. इस पर अदालत ने नाराजगी जताई थी.
ज्ञात हो कि हिरण शिकार मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी. इस पर सलमान ने जिला एवं सेशन न्यायालय जिला जोधपुर में अपील की थी. वहीं हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान को पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन एसओपीयू के एक सदस्य से फेसबुक पोस्ट से धमकी मिली है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.