मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग शुरू की. इस फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं.
खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म में सलमान की छवि की झलक देने वाली एक वीडियो क्लिप साझा की. शर्मा भी इस फिल्म में नजर आएंगे.
क्लिप में खान पगड़ी पहने एक सब्जियों के बाजार में धीमी गति से चलते दिखायी दे रहे हैं. शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अंतिम' की शूटिंग शुरू हो रही है. भाई का 'अंतिम' से पहला लुक.
माना जा रहा है कि यह फिल्म 2018 की हिट मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ की रिमेक है.
पढ़ें- 'दुर्गामती' के निर्माण में अक्षय ने नहीं किया हस्तक्षेप : भूमि पेडनेकर
यह फिल्म दो मजबूत, सशक्त किरदारों के बारे में है, जिसे भारतीय सिनेमा में शायद ही पहले कभी देखा गया हो. इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर हैं. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है. इसे पर्दे पर जल्द से जल्द लाने की जमकर तैयारी की जा रही है, जिसमें कई बेहतरीन पात्र शामिल होंगे.