हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) इन दिनों फिल्म 'टाइगर-3' (Tiger-3) की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान और कैटरीना बार-बार शूटिंग के बीच से अपनी शानदार तस्वीरें भी फैंस संग शेयर कर रहे हैं. अब सलमान खान ने अपनी एक सनराइज तस्वीर शेयर की है, जिसमें सलमान हुड पहने खड़े हैं. इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
शूटिंग लोकेशन से शेयर की तस्वीर
सलमान खान तुर्की में फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग कर रहे हैं और वहां से उन्होंने अपने फैंस के लिए एक तोहफा भेजा है. बता दें, सलमान अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर सुबह-सुबह की तस्वीर (Salman Khan Sunrise Picture) तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान ने हुड पहनी हुई है. सलमान ने इस तस्वीर को सनराइज यानि सूर्योदय कैप्शन दिया है. अब सलमान की यह तस्वीर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. सलमान खान के फैंस 'भाई' की तस्वीर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
टाइगर-3 अलावा ये फिल्म भी चर्चा में
'टाइगर-3' के अलावा सलमान खान इन दिनों अपनी अन्य फिल्म 'अंतिम-द फाइनल ट्रुथ' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में गणेश उत्सव के मौके पर फिल्म का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' रिलीज किया गया था.
वरुण धवन पर यह गाना फिल्माया गया है, जिसमें बाद में आयुष शर्मा और सलमान खान की भी एंट्री होती दिखाई गई है. गाने में सलमान और आयुष शर्मा के बीच लड़ाई के सीन भी देखे जा रहे हैं.
कैटरीना ने भी शेयर की थी तस्वीरें
बता दें, इससे पहले फिल्म टाइगर-3 की लीड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी शूटिंग के बीच से तस्वीरें और वीडियो साझा कर चुकी हैं. कैटरीना ने रूस से वीडियो तो तुर्की से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. बता दें, टाइगर-3 के बाद कैटरीना फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. इस फिल्म में वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं.
ये भी पढे़ं : विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी ने की सगाई, एक्टर ने कमांडो स्टाइल में RING पहनाई