ETV Bharat / sitara

'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' ट्रेलर लॉन्चिंग पर सलमान खान का खुलासा, कैंसर में भी शूट कर रहे थे महेश मांजरेकर - सलमान खान कैंसर

सलमान खान ने 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की ट्रेलर लॉन्चिंग बताया, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश को पता चला कि उन्हें कैंसर है, बावजूद इसके वह शूट कर रहे थे, इस बारे में उन्होंने हम में से किसी को भी नहीं बताया था और जब फिल्म पूरी हो गई तो वह ऑपरेशन कराने दौड़े.'

सलमान खान
सलमान खान
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:44 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' का ट्रेलर सोमवार (25 अक्टूबर) को रिलीज हो गया. ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान खान ने फिल्म के डायरेक्टर महेश वी मांजरेकर को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. सलमान ने महेश मांजरेकर के कैंसर को लेकर बड़े राज की बात बताई है.

सलमान खान ने 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की ट्रेलर लॉन्चिंग बताया, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश को पता चला कि उन्हें कैंसर है, बावजूद इसके वह शूट कर रहे थे, इस बारे में उन्होंने हम में से किसी को भी नहीं बताया था और जब फिल्म पूरी हो गई तो वह ऑपरेशन कराने दौड़े.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लॉन्चिंग पर महेश ने बताया, 'मेरा 35 किलो वजन कम हो गया था, यह फिल्म के आखिरी शेड्यूल के वक्त की बात है, उस वक्त मुझे कैंसर का पता चला और आज में कैंसर से मुक्त हूं.' महेश ने आगे बताया, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इससे मेरा काम प्रभावित नहीं हुआ, इसके बाद मैंने सर्जरी कराई, काम के प्रति मेरा यही शौक है, जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर हो गया है, तो मैं हैरान नहीं हुआ, मुझे पता है कई लोग हैं, जिन्हें कैंसर हुआ और उन्होंने इससे जंग जीती. '

ट्रेलर में सलमान के डायलॉग

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में ट्रेलर दमदार एक्शन के साथ-साथ कई दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. सलमान ट्रेलर में अपने स्वैग में कहते दिख रहे हैं 'जिस दिन सरदार की हटेगी.... उस दिन सबकी फटे...... सलमान खान का अगला डायलॉग, 'अगर तू पुणे का भाई है, तो मैं हिंदुस्तान का भाई हूं.'

जॉन की फिल्म से होगी टक्कर

इधर, सोमवार (25 अक्टूबर) को ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में जॉन का ट्रिपल रोल है. फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर 3:17 मिनट का है. ट्रेलर की शुरुआत विलेन के रोल में दिख रहे जॉन अब्राहम से होती है. इसके बाद जॉन एक पुलिस के किरदार में एक्शन करते दिखते हैं. वहीं, जॉन पिता का रोल भी खुद करते दिख रहे हैं.

बता दें, 'फिल्म सत्यमेव जयते-2' सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' से एक दिन पहले 25 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Antim : The Final Truth Trailer Release : सलमान खान ने दिखाया पॉवर पैक एक्शन

हैदराबाद : सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' का ट्रेलर सोमवार (25 अक्टूबर) को रिलीज हो गया. ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर सलमान खान ने फिल्म के डायरेक्टर महेश वी मांजरेकर को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. सलमान ने महेश मांजरेकर के कैंसर को लेकर बड़े राज की बात बताई है.

सलमान खान ने 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' की ट्रेलर लॉन्चिंग बताया, 'फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश को पता चला कि उन्हें कैंसर है, बावजूद इसके वह शूट कर रहे थे, इस बारे में उन्होंने हम में से किसी को भी नहीं बताया था और जब फिल्म पूरी हो गई तो वह ऑपरेशन कराने दौड़े.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लॉन्चिंग पर महेश ने बताया, 'मेरा 35 किलो वजन कम हो गया था, यह फिल्म के आखिरी शेड्यूल के वक्त की बात है, उस वक्त मुझे कैंसर का पता चला और आज में कैंसर से मुक्त हूं.' महेश ने आगे बताया, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इससे मेरा काम प्रभावित नहीं हुआ, इसके बाद मैंने सर्जरी कराई, काम के प्रति मेरा यही शौक है, जब मुझे पता चला कि मुझे कैंसर हो गया है, तो मैं हैरान नहीं हुआ, मुझे पता है कई लोग हैं, जिन्हें कैंसर हुआ और उन्होंने इससे जंग जीती. '

ट्रेलर में सलमान के डायलॉग

सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में ट्रेलर दमदार एक्शन के साथ-साथ कई दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं. सलमान ट्रेलर में अपने स्वैग में कहते दिख रहे हैं 'जिस दिन सरदार की हटेगी.... उस दिन सबकी फटे...... सलमान खान का अगला डायलॉग, 'अगर तू पुणे का भाई है, तो मैं हिंदुस्तान का भाई हूं.'

जॉन की फिल्म से होगी टक्कर

इधर, सोमवार (25 अक्टूबर) को ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में जॉन का ट्रिपल रोल है. फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' का ट्रेलर 3:17 मिनट का है. ट्रेलर की शुरुआत विलेन के रोल में दिख रहे जॉन अब्राहम से होती है. इसके बाद जॉन एक पुलिस के किरदार में एक्शन करते दिखते हैं. वहीं, जॉन पिता का रोल भी खुद करते दिख रहे हैं.

बता दें, 'फिल्म सत्यमेव जयते-2' सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' से एक दिन पहले 25 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Antim : The Final Truth Trailer Release : सलमान खान ने दिखाया पॉवर पैक एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.