मुंबईः सलमान खान ने सोमवार को अपना नया ट्रैक 'प्यार करोना' रिलीज किया है, जो कोरोना वायरस पर आधारित है.
कोरोना वायरस महामारी पर आधारित इस ट्रैक में सलमान ने रैप के साथ गाना गाया है और समझा रहे हैं कोविड-19 से बचने के लिए लोगों को थोड़ा सेल्फिश (स्वार्थी) होकर घर में बैठने की जरूरत है.
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर नया ट्रैक रिलीज होने की जानकारी दी और पोस्ट साझा किया. पोस्ट में उन्होंने रिलीज अनाउंसमेंट के साथ सॉन्ग की छोटी सी झलक पेश की और लिखा, 'इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना #प्यारकरोना, ऑडियो रिलीज. @thesajidwajid @adityadevmusic @hussain.dalal @believe_india #स्टेहोमस्टेसेफ #लॉकडाउन #न्यूम्यूजिक #इंडियाफाइट्सकोरोना.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं और इसे हिट संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कंपोज किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सलमान से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मिलकर कोरोना वायरस के बीच लोगों को कोविड-19 के खिलाफ जागरुक करने के लिए कई ट्रैक्स लॉन्च किए हैं. इनमें सबसे खास 'मुस्कुराएगा इंडिया' था. जिसमें अक्षय, कृति सनोन, आयुष्मान खुराना आदि शामिल थे.
पढ़ें- 'वन वर्ल्ड' कॉन्सर्ट हुआ कामयाब, प्रियंका ने की डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सिटीजन की सरहाना
इसके अलावा कार्तिक का 'कोरोना स्टॉप करो ना' रैप काफी फेमस हुआ था. कार्तिक की ही तरह वरुण और कुणाल खेमू ने भी रैप गाकर लोगों को घरों में बैठने की सलाह दी थी.