ETV Bharat / sitara

फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे सलमान

21 दिनों के इस लॉकडाउन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है. भाईजान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करेंगे.

ETVbharat
फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे भाईजान
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:07 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है.

एक संगठन के मुताबिक, सलमान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का संकल्प लिया है.

21 दिनों के इस लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपने तरीके से मदद करने में लगे हुए हैं.

अब सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है. FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके संगठन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा, 'सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आया है. उन्होंने हमें तीन दिन पहले कॉल किया था. हमारे पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे.'

तिवारी ने आगे बताया, 'उन मजदूरों के अलावा 4,75,000 मजदूर हमारे पास और हैं, जिनको हम सपोर्ट कर रहे हैं. ये लोग एक महीने तक अपना काम चला सकते हैं. हमने उनके लिए राशन इकट्ठा किया है, लेकिन दुर्भाग्य से वे इसे लेने यहां नहीं आ सकते. तो हम इसे उन तक पहुंचाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं.'

पढ़ें- करण के बेटे ने बिग बी को बनाया सुपरहीरो, कहा- अमिताभ भगाएंगे कोरोना

तिवारी ने आगे बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्रिटीज से भी मदद मांगी हैं. लेकिन उन्हें अभी तक कोई खास जवाब नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर महावीर जैन ने खाने और जरूरी समान में मदद करने को कहा है.

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में करण जौहर, आयुष्मान खुराना, कियारा अडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नितेश तिवारी संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों को सपोर्ट करने का ऐलान किया था.

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोत्वाने संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता जताई थी.

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है.

एक संगठन के मुताबिक, सलमान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का संकल्प लिया है.

21 दिनों के इस लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपने तरीके से मदद करने में लगे हुए हैं.

अब सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है. FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के जरिए उनके संगठन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा, 'सलमान खान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आया है. उन्होंने हमें तीन दिन पहले कॉल किया था. हमारे पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे.'

तिवारी ने आगे बताया, 'उन मजदूरों के अलावा 4,75,000 मजदूर हमारे पास और हैं, जिनको हम सपोर्ट कर रहे हैं. ये लोग एक महीने तक अपना काम चला सकते हैं. हमने उनके लिए राशन इकट्ठा किया है, लेकिन दुर्भाग्य से वे इसे लेने यहां नहीं आ सकते. तो हम इसे उन तक पहुंचाने के रास्ते ढूंढ रहे हैं.'

पढ़ें- करण के बेटे ने बिग बी को बनाया सुपरहीरो, कहा- अमिताभ भगाएंगे कोरोना

तिवारी ने आगे बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्रिटीज से भी मदद मांगी हैं. लेकिन उन्हें अभी तक कोई खास जवाब नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर महावीर जैन ने खाने और जरूरी समान में मदद करने को कहा है.

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में करण जौहर, आयुष्मान खुराना, कियारा अडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नितेश तिवारी संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों को सपोर्ट करने का ऐलान किया था.

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोत्वाने संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.