हैदराबाद : टीवी के 'बिग बॉस' सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. बृहस्पतिवार सुबह आई उनके निधन की खबर से फैंस और पूरा अभिनय जगत सकते में है. सिद्धार्थ के निधन पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी ट्वीट कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सिद्धार्थ स्वभाव से गुस्सैल थे और सलमान ने उन्हें गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स दिए थे.
सिद्धार्थ ने किया था बिग बॉस में ये कमाल
साल 2019 जब सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 में पहुंचे थे. यह सीजन अब तक के सीजन को सबस टीआरपी बूस्टर शो सीजन भी कहा जाता है. इस शो को टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर ले जाने का श्रेय सिद्धार्थ शुक्ला को जाता है, क्योंकि इस सीजन में सिद्धार्थ की रश्मि देसाई से लड़ाई और शहनाज गिल से रोमांस बिग बॉस को टॉप पर ले जा रहा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढे़ं : कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला, अफेयर से लेकर जानें एक्टर के बारे में ये 10 बड़ी बातें
गुस्से के आगे कमजोर थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कहा जाता है कि वह स्वभाव से गुस्सैल थे और यह गुस्सा सलमान खान के शो में भी खूब देखने को मिला. बिग बॉस के घर में जब रश्मि और सिद्धार्थ आमने-सामने पड़ते तो दोनों में तू-तू-मैं-मैं होना लाजमी था. इतना ही नहीं शो में सिद्धार्थ और रश्मि के पर्सनल बातों की भी सच्चाई शो में धीरे-धीरे सामने आ रही थी.
सिद्धार्थ ने की कई बार हाथापाई
सिद्धार्थ का बेकाबू गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि उन्होंने शो मे आए रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड संग भी हाथापाई कर दी थी. इतना ही नहीं सिद्धार्थ की शो में को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और पारस छाहड़ा से भी कई बार तू-तू-मैं-मैं हुई. सिद्धार्थ को बिग बॉस के घर में गुस्सैल कंटेस्टेंट मान लिया गया था. हद तो तब हो गई थी जब सिद्धार्थ ने रश्मि देसाई के ऊपर चाय तक फेंक दी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच
सलमान दिए थे गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स
इधर, घर में एक-एक कंटेस्टेंट पर नजर गढ़ाए सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास ली और उन्हें उनके गुस्से पर काबू रखने के लिए टिप्स भी दिए. सलमान ने सिद्धार्थ को कहा था कि जब उन्हें गुस्सा आए तो वह जमीन या बिस्तर पर लेट जाए.
बता दें, सलमान ने भी सिद्धार्थ को उनके गुस्से की वजह से खूब लताड़ लगाई थी. इस सीजन में अकसर सलमान को सिद्धार्थ का सपोर्ट लेते देखा गया था. इसके चलते सलमान खान खूब ट्रोल भी हुए थे, लेकिन बिग बॉस 13 को बुलंदियों पर पहुंचाने का पूरा श्रेय सिद्धार्थ शुक्ला को ही जाता है.
-
Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021
सिद्धार्थ के निधन पर सलमान खान ट्वीट
सलमान ने सिद्धार्थ के निधन पर लिखा, 'बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ. तुम्हें याद किया जाएगा. परिवार को संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर बोलीं एक्ट्रेस अलिशा खान, बॉडी मेंटेन के लिए ये खाना खतरनाक