हैदराबाद : सलमान खान फिल्मों के अलावा अपने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से भी दुनियाभर में मशहूर हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का समापन हुआ है और अब 2 अक्टूबर से बिग बॉस 15 ऑन एयर होने जा रहा है. बिग बॉस 15 को लेकर खबर है कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम ले रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान बिग बॉस 15 के लिए 14 हफ्तें काम करेंगे, जिसके लिए 'दबंग खान' को 350 करोड़ रुपये की फीस दी जाएगी. सलमान खान बिग बॉस के 11 सीजन होस्ट कर चुके हैं और हर सीजन पर उनके फीस में बढ़ोतरी की खबरें आती रही हैं.
-
LetsOTT Exclusive: #SalmanKhan will be paid a huge remuneration for Bigg Boss 15 - ₹350 crores for 14 weeks. pic.twitter.com/PgXeZgYp6p
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LetsOTT Exclusive: #SalmanKhan will be paid a huge remuneration for Bigg Boss 15 - ₹350 crores for 14 weeks. pic.twitter.com/PgXeZgYp6p
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 18, 2021LetsOTT Exclusive: #SalmanKhan will be paid a huge remuneration for Bigg Boss 15 - ₹350 crores for 14 weeks. pic.twitter.com/PgXeZgYp6p
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 18, 2021
बता दें, सलमान खान बतौर टीवी होस्ट सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. अगर सलमान को बिग बॉस 15 के लिए 350 करोड़ की फीस की बात सही साबित होती है, तो वह देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हाइएस्ट पैड होस्ट बन जाएंगे.
गौरतलब है कि सलमान ने बीते बिग बॉस 14 के लिए 2.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 4 से 6 सीजन तक सलमान ने प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये फीस वसूली.
वहीं, सीजन 13 में सलमान ने प्रति सप्ताह 13 करोड़ रुपये फीस ली थी. यानि प्रति एपिसोड 6.50 करोड़ रुपये लिए थे.अब बिग बॉस 15 के लिए सलमान प्रति एपिसोड 25 करोड़ रुपये चार्ज करने जा रहे हैं.
सलमान का वर्कफ्रंट
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर-3' और 'अंतिम-द फाइनल ट्रूथ' की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं. टाइगर-3 की शूटिंग के लिए सलमान रूस और तुर्की का शेड्यूल पूरा कर चुके हैं. फिल्म में एक बार फिर उनके साथ कैटरीना कैफ लीड किरदार में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं : 'सीता' बनने के कंगना रनौत ने ली 32 करोड़ रुपये फीस!, तोड़े ये सारे रिकॉर्ड