मुंबईः सैफ अली खान की आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' में उनकी 1994 में रिलीज हुई 'ये दिल्लगी' फिल्म का हिट गाना 'ओले ओले' रिक्रिएट किया गया है जिसमें अभिनेता पूरी तरह अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
सैफ का लड़कियों से फ्लर्ट करने से लेकर क्लब में पार्टी करने और नया सिग्नेचर डांस स्टेप परफॉर्म करने तक सबकुछ मिलाकर 'ओले ओले 2.0' को पूरी तरह पार्टी ट्रैक बनाता है.
'जवानी जानेमन' में 'ओले ओले' के नए वर्जन में पुराने गाने की धुन और टाइटल लिरिक्स भी इस्तेमाल की गई है जो गाने को और बेहतर बना देती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- कंगना ने की सैफ के 'कॉन्सेप्ट ऑफ इंडिया' की आलोचना, पूछा - 'अगर भारत नहीं था, तो महाभारत क्या था?'
इस सुपरहिट सॉन्ग को कोरियोग्राफ करने के बारे में मुदस्सर खान ने बताया कि इसे दोबारा वैसा ही रिक्रिएट करना कितना मुश्किल था.
'हर कोई मुझसे चाहता था कि वही सिग्नेचर स्टेप दोबारा करूं, लेकिन इन्होंने मुझे ओले ओले के लिए नया हुक स्टेप बनाने के लिए के लिए बोला.... तो मैंने हुक स्टेप में थोड़े से बदलाव के साथ डैब(पॉपुलर डांस स्टेप) भी शामिल कर दिया.'
'ओले ओले 2.0' को यश नार्वेकर ने गाया है और इसके कंपोजर हैं तनिष्क बाग्ची.
नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म में सैफ प्लेबॉय का किरदार निभा रहे हैं और यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट ने ब्लैक नाइट फिल्म्स और नॉर्थन लाइट्स फिल्म्स के साथ मिलकर निर्मित की है.
इनपुट्स- आईएएनएस