मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय सैफ अली खान अभिनय से ज्यादा दूसरी बातों के लिए खबरों में रहे हैं. वहीं उन्हें एक दिलफेंक आशिक के रूप में भी जाना जाता है, जो कभी खुद से बारह साल बड़ी एक्ट्रेस को दिल दे बैठते हैं तो कभी खुद से दस साल छोटी एक्ट्रेस से शादी कर लेते हैं.
बॉलीवुड के नवाब खान कहलाने वाले सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ. आज वह 50 वर्ष के हो गए हैं. उनकी मां बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर व पिता मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी हैं. सैफ अली खान अपने नवाबी अंदाज़ के अलावा अपनी क्यूटनेस के लिए भी दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं.
हालांकि सैफ फिलहाल जिस ज़ोनर की फिल्में कर रहे हैं वो उनकी ईमेज को काफी हद तक बदल रहा है. अब सैफ को क्यूट नहीं बल्कि हार्ड मैन के तौर पर पहचाने जाते हैं. सैफ को बहुआयामी अभिनेता के तौर पर भी जाना जाता है.
सैफ ने बॉलीवुड में करीब दो दशक पूरे कर लिए हैं. खास बात यह है कि इस बीच उन्होंने कई फिल्में की और हर तरह का किरदार निभाया. हीरो और एक्शन हीरो दोनों ही तरह की ईमेज में सैफ को पसंद किया गया है. सैफ अली खान ने अमेरिका से पढ़ाई करने के बाद बॉलीवुड में 1992 से शुरुआत की. इसी वर्ष उनकी पहली फिल्म 'परपंरा' रिलीज हुई थी. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन सैफ का करियर चल निकला.
सैफ ने अगली फिल्म 1993 में आशिक आवारा की. अपनी इस फिल्म के लिए सैफ को नवोदित अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था. जिसके बाद उनकी रिलीज हुई फिल्में पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी भी ठीक ही रहीं. इसमें सैफ की एक्टिंग को सराहा गया, लेकिन उनकी एक्टिंग अब तक पहचानी नहीं गई थी. 1994 में सैफ ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम किया. इसके बाद से उन्हें बहुत पसंद किया गया. यह फिल्म बड़े पैमाने पर हिट हुई.
खास तौर पर सैफ को अक्षय कुमार के साथ पसंद किया जाता था. हालांकि इसके बाद दोबारा उनके बॉलीवुड करियर में गिरावट आई. उस दौरान वह कच्चे धागे (1999), हम साथ-साथ हैं (1999), दिल चाहता है (2001) और कल हो ना हो (2003) जैसी सफल फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए. लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाने में असफल रहे.
साल 2004 उनके करियर का एक महत्वपूर्ण साल साबित हुआ. क्योंकि उसी साल साल उनकी फिल्म 'हम तुम' हुई. जिसमें वह मेन लीड में थे. इस फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिलवाया.
जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और परिनीता (2005), ओमकारा (2006), ता रा रम पम (2007), रेस (2008), लव आज कल (2009), कॉकटेल (2012) जैसी फिल्मों के साथ सैफ ने खुद को बी-टाउन के प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया.
2017 में सैफ की फिल्म कालाकांडी और 2018 में बाजार रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था.
पिछले साल उनके जन्मदिन पर, उनकी फिल्म लाल कप्तान का टीजर रिलीज किया गया. इस फिल्म को सिनेमाहाल में दर्शकों से काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
जिसके बाद उसी साल अभिनेता की फिल्म तान्हाजी और जवानी जानेमन रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों में सैफ के अभिनय को खूब सराहा गया. इस फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया.
सैफ अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में भी एक अहम भूमिका निभाई.
सैफ की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह बंटी और बबली 2, भूत पुलिस और गो गोवा गॉन के सीक्वल में नजर आएंगे.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर खान एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं. उनका पहला बच्चा तैमूर 3 साल का है. दिलचस्प बात यह है कि दूसरे बच्चे की जानकारी सैफ ने अपनी बेटी सारा अली खान के बर्थडे पर साझा की. सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. अमृता, सैफ की पहली पत्नी हैं.
ईटीवी भारत की तरफ से सैफ अली खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!