हैदराबाद : मशहूर स्टार प्रभास की फिल्म साहो का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. 300 करोड़ रुपये से बन रही स्पाई थ्रिलर फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किया है.
कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने पर 90 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी शूटिंग अबु धाबी में की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस की शूटिंग में 30 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसे हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा.
हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स ने फिल्म का एक्शन डिजाइन किया है. उनके सुपरवाइजिंग में ही अबु धाबी में एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया था. केनी ने बताया कि वह हैदराबाद में इंटरवल सीक्वेंस शूट करेंगे. इस दौरान सीन में जबरदस्त एक्शन-स्टंट देखने को मिलेगा.
इसी 3 मार्च को फिल्म का मेकिंग वीडियो 'शेड्स ऑफ साहो' नाम से जारी किया गया था. जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इस वीडियो को तीन दिन में ही डेढ़ करोड़ व्यूज मिले थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी. इसके अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ, मंदिर बेदी, अरुण विजय, संपत राज जैसे एक्टर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं. 'साहो' को तीन भाषाओं में बनाया जा रहा है. इसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा शामिल है. इसकी शूटिंग अबु धाबी, रोमानिया, हैदराबाद और मुंबई की जा रही है.